Paytm personal loan review in hindi. | पेटीएम से लोन कैसे ले।

Share

Paytm personal loan review in hindi. (पेटीएम से लोन कैसे ले): आज के समय में किसी भी बड़े कार्य को करने के लिए धन की ज़रूरत होती हैं।इसके लिए आपको पहले से धन की वचत करनी होती हैं उसके लिए आपका सेविंग अकाउंट ऐसे बैंक में होना चाहिए जिसमें ज़्यादा व्याज मिलता हो।

paytm se loan kaise le

और कभी कभार पर्याप्त मात्रा में धन ना होने के कारण कार्य में बाधा आ जाती हैं। और अगर सगे संबंधी से पैसे माँगलो तो ऐसा लगता हैं जैसे उनकी किडनी माँग ली हैं।

तो दूसरा रास्ता यही बचता हैं की अगर कम समय में यानी 1-2 दिन में पैसे चाहिए तो कोई बैंक लोन देगा नहीं। तो आज में इस आर्टिकल में बताऊँगा की पेटीएम से लोन कैसे ले(Paytm se loan kaise le.)। और बिना किसी दस्तावेज के 2 लाख तक का लोन 24 घंटे में आपके खाते में।

पेटीएम क्या हैं?(Paytm personal loan review in hindi)

Paytm एक भारतीय मल्टीनैशनल वित्तीय टेक्नॉलजी कम्पनी हैं। जो डिजिटल पेमेंट सिस्टम पर एक मोबाइल ऐप्लिकेशन के द्वारा काम करती हैं। इसका हेड ऑफ़िस नॉएडा उत्तर प्रदेश में उपस्थित हैं।

पेटीएम की शुरुआत फ़ाउंडर विजय शेखर शर्मा ने ऑगस्ट 2010 में की थी और यह अपनी कम्पनी के सी॰ई॰ओ॰ भी हैं।

Paytm के 35 करोड़ मेम्बर हैं जिसमें से 2 करोड़ मेम्बर QR से पेमेंट प्राप्त करते हैं। और ये आप पढ़ रहे हैं Paytm se loan kaise le. लेख में।

 

क्या पेटीएम स्वयं लोन देता हैं?

आज के समय में जब UPI का उपयोग इतनी तेज़ी से बढ़ता जा रहा हैं। कोई व्यक्ति शायद ही ऐसा होगा जो paytm का उपयोग ना करता हो। जब हर कोई paytm का उपयोग करता हैं लेकिन फिर भी Paytm क्या क्या सेवाए प्रदान करता हैं सबको नहीं पता होता हैं।

और आपको धन की ज़रूरत हैं तो उसके लिए कही जाने की ज़रूरत नहीं हैं । आप अपने मोबाइल से paytm ऐप्लिकेशन के द्वारा उस ज़रूरत को पूरा कर सकते हैं।

See also  Cashe app से लोन कैसे ले।( Cashe loan app jankari in hindi)

आपको एक बात और स्पठ कर दु । की paytm एक थर्ड पार्टी हैं। इसका मतलब यह हैं की paytm आपको सीधे लोन नहीं देता हैं। paytm का दूसरी कम्पनी से समझोता हैं जिससे बो लोन दिलाता हैं बदले में paytm को commission मिलता हैं।

जिसके कारण आप लोगों को अत्यधिक व्याज दर चुकाना पड़ता हैं।  समान्यता paytm से आपको 14-22% तक का व्याज देना पद सकता हैं। मुझे उम्मीद हैं दोस्तों आपको Paytm se loan kaise le. लेख पसंद आ रहा होगा।

पेटीएम से लोन लेने के लिए योग्यता जाँच करे।

अगर कोई भी व्यक्ति जिसको पर्सनललोन की ज़रूरत हैं। तो बो Paytm से लोन लेने के लिए इकछुक हैं तो क्या सभी लोगों को Paytm से लोन मिल जाएगा।

Paytm  से लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता जाँचना बहुत ज़रूरी हैं। Paytm  से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए.

 

  • आपकी राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए.
  • आपकी आयु 25 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आपके पास कोई आय का श्रोत होना चाहिए।

 

पेटीएम से लोन लेने(Paytm se loan kaise le.)के लिए आवश्यक दस्तावेज 

आज के समय में हर किसी के पास कुछ महत्तापूर्ण दस्तावेज बने होते हैं। जो हर जगह काम आते हैं। वही दस्तावेज Paytm  से लोन लेने के लिए आपके काम आने वाले हैं जो निम्नलिखित हैं।

  • पैन कार्ड (पहचान प्रमाण)
  • आधार कार्ड (पता प्रमाण)
  • बचत खाता (धन भेजने के लिए)

 

पेटीएम पर्सनल लोन (Paytm personal loan)लेने पर व्याज दर

Paytm personal loan: दोस्तों आज के समय में हर कोई लोन लेता हैं चाहे फिर व्यक्ति मध्यम वर्ग से हो या उच्च वर्ग से । टाटा और अम्बानी भी बैंक से लोन लेते हैं।

जैसे कि मैंने आपको शुरुआत में बताया था कि Paytm स्वयं लोन नहीं देता हैं। इसका थर्डपार्टी कम्पनी से साझेदारी होती हैं जो लोन देती हैं । इसी कारण ग्राहकों को ज़्यादा व्याज दर चुकानी पड़ती हैं । या कहा जाए कि 20-30% तक का मोटा व्याज वसूला जाता हैं।

में तो सलाह दूँगा अगर ज़्यादा ज़रूरत ना हो तो आप बैंक से सीधा पर्सनल लोन अप्लाई करे वहाँ आपको फ़ायदा रहेगा।

 

पेटीएम पर्सनल लोन (Paytm personal loan) कितने तक मिलेगा।

जब भी हम लोगों को लोन की ज़रूरत होती हैं तो पहला सवाल यह की कितना लोन मिलेगा वही अगर आप Paytm से लोन कितना मिलेगा तो Paytm से लोन आपको 10,000 से 2 लाख तक का मिल सकता हैं।

यह सम्पूर्ण आपके cibil हिस्ट्री और आपकी आमदनी कितनी हैं। इस पर निर्भर करता हैं।

पेटीएम पर्सनल लोन लेने की समय सीमा

अगर आप Paytm से लोन लेते हैं तो आपको 6-36 महीने का एक लम्बा समय मिलता है लोन चुकाने के लिए। जो कि काफ़ी हैं। जितना लंबा आप लोन चुकाने के लिए चुनेगे उतना कम emi देनी होगी बदले में व्याज ज़्यादा देना होगा।

See also  Car loan क्या हैं, ब्याज दर, योग्यता कैसे अप्लाई करे?

दोस्तों निश्चय आपको करना हैं की व्याज ज़्यादा देना हैं या EMI ज़्यादा देना हैं।

पेटीएम के माध्यम से कौन लोन देता हैं?

दोस्तों जैसे की मैंने आप लोगों को आर्टिकल के शुरुआत में बराया था पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड) अपने ग्राहकों को लोन स्वयं प्रदान नहीं करता हैं। इसका दूसरी कम्पनी से साझदारी होती हैं।

ऋणदाता जो पर्सनल लोन  प्रस्ताव को मंजूरी दे रहा है, उसे ऋण प्रस्ताव स्क्रीन, ऋण समझौते के साथ-साथ ऋण दस्तावेजों में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है।

CIBIL, Experian जैसी क्रेडिट सूचना कंपनियां भी उसी ऋणदाता के नाम से पर्सनल लोन  दिखाएंगी।

जो कम्पनी आपको Paytm के माध्यम से लोन देती हैं उनका नाम कुछ इस प्रकार हैं जो निम्नलिखित हैं।

 

नाम – क्लिक्स कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड

फोन – 1800 200 9898

ईमेल – hello@clix.capital

 

नाम – Arthimpact Digital Loans Private Limited

ईमेल – help@happyness.net

 

नाम – हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड

फोन – 18001024145

ईमेल – customer.care@herofincorp.com

 

नाम – आदित्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड

फोन – 18002707000

ईमेल -care.finance@adityabirlacapital.com

 

पेटीएम पर्सनल लोन लेने की विशेषतायें

Paytm से लोन लेने के अपने ही कुछ विशेषतायें और लाभ हैं जो नीचे दिए गए हैं।

  • Paytm से आप 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है। ज़्यादा तो नहीं हैं लेकिन मजबूरी में काम चल जाएगा।
  • Paytm से लोन लेने पर ब्याज की दरें ज़्यादा रहती है।
  • Paytm से पर्सनल लोन लेने पर आपको 3 साल तक का समय मिल जाता है लोन चुकाने के लिए जिसे आप आसानी से चुका सकते हैं.
  • लोन देने से पहले Paytm किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेता है।
  • Paytm से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन के लिए Apply कर सकते हैं।
  • Paytm से लोन लेने के लिए आपको मामूली दस्तावेज जैसे आधार और पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है.
  • आप भारत के किसी भी कोने में रहते हैं आसानी से Paytm से लोन ले सकते हैं।
  • Paytm लोन क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता ह। अच्छा हैं क्रेडिट स्कोर तभी लोन मिलेगा।

पेटीएम से लोन लेने की कुछ शर्तें-

मेरे दोस्त अगर आप Paytm से लोन लेने के लिए इकछुक हैं तो paytm की कुछ शर्तों को मानना पड़ता हैं। जो कुछ इस प्रकार हैं।

  • Paytm खाते की फ़ुल kyc होनी जरुरी है।
  • आपको अपने काम (जॉब या व्यापार) का विवरण देना होगा।
  • आपको अपने बैंक खाते की जानकारी Paytm में भरनी होगी, जिसमें लोन की राशि प्राप्त होगी और उसी खाते से emi जाएगी।
See also  LoanTap personal loan ऐप से लोन कैसे अप्लाई करे 2023-

 

पेटीएम से लोन कैसे ले।(Paytm se loan kaise le)

paytm se loan kaise le आज के समय में बहुत आसान हैं। इसके लिए आपके मोबाइल में पायतम ऐप्लिकेशन होना चाहिए। और लोन सेक्शन में जाकर आवेदन करना होगा।

Paytm पर्सनल लोन प्रिक्रिया को और आसान बनाने के लिए नीचे स्टेप वाइज़ दिया गया हैं। फ़ॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।

 

  • Step 1 – सबसे पहले आपको Paytm ऐप्लिकेशन को खोलना होगा। फिर आपको Loans एंड क्रेडिट कार्ड सेक्शन में Personal Loan का option मिल जाएगा आप इस पर क्लिक कर लें।
  • Step 2 – इसके बाद नयी window में आपके सामने एक Form खुल जाएगा जिसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर, जन्म तिथि, Email ID और लोन लेने का कारण भरना पड़ेगा. आप Form Fill करके Proceed वाले option पर क्लिक कर लें।
  • Step 3 – इसके बाद आपको कुछ Additional Details भरने के लिए कहा जायेगा जिसमें आपको अपना पेशा सेलेक्ट करना होता है कि आप Salaried हैं, Self Employeed है या फिर Not Employed हैं। उसके बाद नीचे Details को भरिये और अपने माता – पिता का नाम Fill करके Confirm पर क्लिक कर लें।
  • Step 4 – इसके बाद अगर आप लोन लेने के लिए योग्य होंगे तो आपकी एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया जाएगा और अगर आप योग्य नहीं होंगे तो आपको एप्लीकेशन को Reject कर दिया जायेगा।
  • Step 5 – अगर आपकी एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको कुछ समय बाद Paytm से तरफ से एक कॉल आएगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपका लोन Approved हो गया. और 24 घंटों के अन्दर लोन की राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी.

इस प्रिक्रिया को पूर्ण करने में आपको 5-10 मिनिट का समय लगेगा।

Paytm personal loan review in hindi.

 

Paytm personal loan

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Paytm se loan kaise le.

 

Paytm personal loan review in hindi

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि paytm se loan kaise le.(पेटीएम पर लोन कैसे मिलता है)  और paytm personal loan का व्याज कितना होगा। कितने समय में paytm से लोन मिलेगा। इस सारे सवालों के जबाब मैंने बताए हैं।

मुझे उम्मीद हैं आपको आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही बैंकिंग और फ़ाइनैन्स से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए अपने इस ब्लॉग को सब्स्क्राइब कीजिए। और आर्टिकल कैसे लगा कॉमेंट करके ज़रूर बताइए।

 

Paytm se loan kaise le से अक्सर पूछे जाने बाले सवाल।

 

प्रश्न- पेटीएम से लोन कैसे मिलता हैं ?

उत्तर- पेटीएम से लोन लेने के लिए आपको paytm ऐप्लिकेशन में लॉगिन करना होगा फिर loans एंड क्रेडिट क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाकर आवेदन करना होगा। 5 मिनिट के अंदर आपका लोन अप्रूव्ड जो जाएगा और 24 घंटे में आपके खाते में पैसे मिल जाएगे।

प्रश्न- पेटीएम से लोन लेने पर कितना व्याज लगता हैं?

उत्तर- पेटीएम से लोन लेने पर समान्यता 14-36% सालाना व्याज लगता हैं?

प्रश्न- पेटीएम हेल्पलाइन नम्बर क्या हैं?

उत्तर- पेटीएम टोल फ़्री नम्बर  18001201740 और 24*7 हेल्पलाइन नम्बर 0120-4456-456.

प्रश्न- पेटीएम से कितना लोन मिलता हैं?

उत्तर- पेटीएम से 10,000 से  2 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाता हैं।

 

 कुछ और पढ़े-

 

5/5 - (1 vote)
Share
Spread the love

3 thoughts on “Paytm personal loan review in hindi. | पेटीएम से लोन कैसे ले।”

  1. बहुत ही सुन्दर, बहुमूल्य एवं उपयोगी जानकारी देने के लिए धन्यवाद. आशा है आगे भी ऐसी जानकारी मिलती रहेगी.

    Reply
    • धन्यवाद जगमोहन जी, लेकिन अपने ब्लॉग की लिंक ऐड नहीं करनी चाहिए थी, इसे स्पैम बोलते हैं. मैंने हटा दी हैं.

      Reply

Leave a Comment