One Card review in hindi. | वन कार्ड लाईफ़ टाईम फ़्री मेटल क्रेडिट कार्ड।

Share

One Card review in hindi: One Card एक बेसिक क्रेडिट कार्ड हैं जिसकी कोई भी सालाना फ़ीस और जॉइनिंग फ़ीस नहीं हैं। यह कार्ड बिलकुल यूनी कार्ड और स्लाइस कार्ड की तरह ही काम करता हैं और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य वीज़ा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड है।  लेकिन यह कार्ड आपको प्लास्टिक कार्ड के रूप में नहीं बल्कि मेटल कार्ड में मिलता हैं। 

One card review in hindi.


वन कार्ड कम्पनी ने छह बैंको से साझेदारी करके कार्ड को ग्राहकों तक पहुँचा रही हैं। जिसमे से SBM Bank, Idfc first bank, Federal bank, BOB Financial और south indian बैंक सामिल हैं। इन सभी बैंको द्वारा वन कार्ड ग्राहकों को दिया जाता हैं।इसके अलाबा अगर किसी ग्राहक को वन कार्ड रद्द हो जाता हैं तो वह ग्राहक एफ़डी बनाकर भी इस कार्ड को प्राप्त कर सकता हैं।

कार्ड लाभ
कार्ड प्रकार रिवॉर्ड
जोइनिंग शुल्क ज़ीरो
वार्षिक शुल्क ज़ीरो
मटेरियल मेटल
आवेदन अप्लाई करे (Code- SHIVBUYFL)

One card benefits in hindi( वन कार्ड के फ़ायदे)

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड के वैसे तो कुछ ख़ास फ़ायदे नहीं हैं फिर भी सभी क्रेडिट कार्डों के कुछ अनोखे फ़ायदे होते हैं । इस कार्ड के जो फ़ायदे हैं बो कुछ इस प्रकार हैं।

  • लाइफ़टाइम निःशुल्क मेटल कार्ड , कोई जॉइनिंग और सालाना फ़ीस नहीं।
  • ईएमआई ऑप्शन उपलब्ध हैं।
  • 24*7 ऐक्सेस मोबाइल ऐप के द्वारा।
  • आवेदन करने का बहुत आसान तरीक़ा।
  • कम फोरेक्स फ़ीस मार्कअप 1%.
  • 49 दिन व्याज मुफ़्त अवधि।
  • कोई रिवार्ड प्वाइंट समाप्त अवधी नहीं।
  • असीमित रिवार्डस प्वाइंट।
  • यह एक कांटैक्टलेस कार्ड हैं। 
  • टॉप 2 कैटेगरी पर 5x रिवार्ड्स प्वाइंट मिलता हैं।
See also  Hdfc diners club privilege credit card benefits, fees and apply online in hindi.

One Card fees and Charges ( वन कार्ड फ़ीस और शुल्क)

one Card क्रेडिट कार्ड  एक लाईफ़ टाईम निःशुल्क क्रेडिट कार्ड हैं लेकिन इसके अलावा भी कुछ शुल्क होते हैं जिनके बारे में बताता हूँ।

  1. जॉइनिंग शुल्क- ज़ीरो 
  2. सालाना शुल्क- ज़ीरो
  3. विदेशी मुद्रा मार्कअप शुल्क- 1%+GST 
  4. कार्ड प्रतिस्थापन शुल्क- 3000 (मेटल कार्ड)
  5. वित्त प्रभार- 3%/महीने 
  6. देर से भुगतान शुल्क- कुल देय राशि का 2.5% (अधिकतम रु. 1,000)
  7. रिवार्ड रिडेंप्शन शुल्क- ज़ीरो 

One Card eligibility Criteria (वन कार्ड पात्रता मानदंड)

इस कार्ड को सभी व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने की कुछ पात्रता हैं को इस प्रकार हैं।

  1. भारतीय नागरिक हो।
  2. उम्र 18 साल से ज़्यादा हो।
  3. वेतनभोगी या स्वनियोजित व्यक्ति हो।
  4. छात्रो के लिये ये कार्ड नहीं हैं।

वन कार्ड का आवेदन करने की प्रक्रिया 

  1. सबसे पहले आपको ऐपल स्टोर या प्ले स्टोर में जाकर वन कार्ड ऐप को डाउनलोड करना हैं।
  2. मोबाइल नंबर दर्ज करना हैं। और उसे सत्यापित करे।
  3. अब आपको अपना पहला नाम, आख़री नाम, ईमेल आईडी, सालाना आमदनी, कम्पनी की व्यवसाय की प्रकृति आदि जानकारी भरनी होगी।
  4. पैन कार्ड नंबर दर्ज करे ।
  5. अब आपकी सिबिल स्कोर की जानकारी जाची जायेगी।
  6. अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा हैं तो आपके कार्ड की सीमा दिख जायेगी।
  7. अब आपको फ़िज़िकल कार्ड के लिये आवेदन करना होगा।
  8. अब आपका वन कार्ड के लिये फ़िज़िकल केवाईसी होगी।
  9. केवाईसी पूर्ण होने के बाद आपका मेटल कार्ड डेलिवर्ड हो जायेगा।
  10. अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो हमारा कोड ज़रूर डाले जिससे हमे थोड़ा कमीशन मिल जाएगा।
  11. Code- SHIVBUYFL
See also  SBI credit card features, benefits, fees and review in hindi.

Apply Now

वन कार्ड की कुछ फोटो

दोस्तों में ज़्यादातर कार्ड के बारे में तभी बताता हूँ जब में स्वयं उस कार्ड का उपयोग करता हैं। और में वन कार्ड का भी उपयोग करता हूँ। जिसकी कुछ फ़ोटोज़ इस प्रकार हैं।

One Card review in hindi. | वन कार्ड लाईफ़ टाईम फ़्री मेटल क्रेडिट कार्ड।
OneCard-credit card review
OneCard-credit card review

वन कार्ड रिव्यू और मेरा अनुभव 

दोस्तों one Card के बारे में जैसे ही मुझे पता चला वैसे ही मैंने उसे अप्लाई किया। 5 मिनिट में मेरा कार्ड अप्रूव्ड हो गया उसके बाद केवाईसी के लिये अपॉइंटमेंट दूसरे दिन का मैंने चुना। दूसरे दिन एक वन कार्ड का लड़का आया और केवाईसी करके चला गया।

कुछ दिनों में मुझे लाईफ़ टाईम फ़्री मेटल वन कार्ड मिल गया। लेकिन में पहले से फ़्लिपकर्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करता हूँ जिस पर 5% कैशबैक मिलता हैं। तो यह कार्ड मेरे लिये ज़्यादा फ़ायदे मंद नहीं हैं। मेरे लिये क्या किसी के लिये फ़ायदेमंद नहीं हैं। इस कार्ड का एक ही फ़ायदा मुझे समझ में आया बो ये की इसका अवदेना करने में आपको कोई भी आमदनी सबूत दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं हैं।

जिस किसी व्यक्ति की आमदनी नगदी में मिलती हैं या जिसका क्रेडिट कार्ड नहीं बन सकता और सिबिल स्कोर अच्छा हैं बो इस कार्ड का आवेदन करके प्राप्त केआर सकते हैं। यह वन कार्ड केवल उन्हीं व्यक्तिओ के लिये फ़ायदे मंद हैं।

निष्कर्ष 

दोस्तों इस लेख में मैंने आपको बताया की One Card review in hindi इसके साथ साथ इस कार्ड के क्या फ़ायदे हैं, क्या आवेदन पात्रता हैं। मुझे उम्मीद हैं आपको कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी। फिर भी अगर कोई सवाल हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

See also  एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड विशेषताएँ, लाभ, फ़ीस और आवेदन कैसे करे।

अक्सर पूछे जाने बाले सवाल 

प्रश्न- वन कार्ड क्रेडिट कार्ड की सालाना फ़ीस क्या हैं?

उत्तर- वन कार्ड लाईफ़ टाईम निःशुल्क क्रेडिट कार्ड हैं, अतः इसकी कोई जॉइनिंग फ़ीस और सालाना फ़ीस नहीं हैं।

प्रश्न- वन कार्ड को कैसे अप्लाई करे?

उत्तर- वन कार्ड को आप दो तरीको से अप्लाई कर सकते हैं। पहला आप वन कार्ड का ऐप डाउनलोड करके। दूसरा आप वन कार्ड की वेबसाईट से सीधे अप्लाई कर सकते हैं।

प्रश्न- वन कार्ड प्लास्टिक कार्ड हैं या मेटल कार्ड?

उत्तर- वन कार्ड आपको मेटल कार्ड में मिलता हैं।

प्रश्नवन कार्ड क्या हैं?

उत्तर- वन कार्ड एक क्रेडिट कार्ड हैं जो मेटल कार्ड में मिलता हैं। इस कार्ड को आज के समय में छह बैंक जारी कर रही हैं। जिसकी कोई भी जॉइनिंग फ़ीस और सालाना फ़ीस नहीं हैं। इस कार्ड के द्वारा ग्राहक ₹5000 तक की बिना कार्ड पिन डाले ख़रीददारी कर सकता हैं।

5/5 - (13 votes)
Share
Spread the love

2 thoughts on “One Card review in hindi. | वन कार्ड लाईफ़ टाईम फ़्री मेटल क्रेडिट कार्ड।”

  1. Never take stupid SBI card they loot you everytime. Charged me penalty for the card that not even used and then disturbed my cibil score. Now taking penalty of amount which I returned in 2 days.

    Reply

Leave a Comment