Paytm SBI Credit Card features and benefits review in hindi.

Share

Paytm SBI Credit Card features and benefits review in hindi : हाल ही में एसबीआई बैंक ने PAYTM के साथ साझेदारी करले दो co-brand क्रेडिट कार्ड लॉंच किए हैं। Paytm SBI Credit Card और Paytm SBI Select Credit Card. 

Paytm SBI Credit Card features and benefits review in hindi.

इस लेख में आप पढ़ेंगे Paytm SBI Credit Card features and benefits in hindi, Paytm SBI Credit Card क्या हैं। इसके क्या लाभ हैं। Paytm SBI Credit Card कितने प्रकार के हैं। Paytm एसबीआई क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज। Paytm एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे आवेदन करे।

Paytm SBI Credit Card के प्रकार 

पेटीएम ने एसबीआई से साझेदारी करके दो क्रेडिट कार्ड लॉंच किए हैं।दोनो कार्ड के अपने अपने फ़ायदे हैं। 

1-पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड (Paytm SBI Credit Card)

2-पेटीएम एसबीआई सलेक्ट क्रेडिट कार्ड(Paytm SBI Select Credit Card)

 

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड (Paytm SBI Credit Card in hindi)

Paytm Sbi Credit Card एक Co-brand क्रेडिट कार्ड हैं जिसका लाभ Paytm ऐप्स के द्वारा ख़रीददारी करने पर मिलता हैं। आज के समय में मेट्रो शहर हो या ग़ैर मेट्रो शहर हो। Paytm के ग्राहक तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं। 

इसी का फ़ायदा Paytm उठाते हुए,Paytm ने अपने प्लैट्फ़ॉर्म पर सभी प्रकार के स्वास्थ बीमा, दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा और जीवन बीमा जैसी सुविधाए दे रखी हैं।

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे (Paytm SBI Credit Card benefits in hindi)

1-welcome Benefit

Paytm Sbi credit card पर अगर आप पहला लेनदेन सम्पन्न होने के बाद Paytm Sbi कार्ड लेनेबाले को Paytm फ़र्स्ट मेम्बर्शिप मुफ़्त में मिल जाती हैं। जिसका Paytm दावा करता हैं की इस membership से Paytm उपभोक्ता को 75000 तक का लाभ मिलता हैं।

See also  One Card review in hindi. | वन कार्ड लाईफ़ टाईम फ़्री मेटल क्रेडिट कार्ड।

click here पेटीएम Membership को विस्तार से जानने के लिए।

यह membership सक्रिय होने के 12 महीनो तक वैध रहेगी।

2-Cashback Offer

  • Paytm Sbi क्रेडिट कार्ड से  पेटीएम मॉल, मूवी और यात्रा पर खरीदारी होती हैं। तो पेटीएम एसबीआई कार्डधारक को  3% कैशबैक का लाभ मिलता हैं। 
  •   पेटीएम ऐप के माध्यम से अन्य सभी खरीदारी पर पेटीएम एसबीआई कार्डधारक को  2% कैशबैक का लाभ मिलता हैं।
  •  पेटीएम एसबीआई कार्डधारक Paytm ऐप को छोड़ कर किसी भी दूसरी जगह ख़रीदारी करते हैं तो पेटीएम एसबीआई कार्डधारक को 1% कैशबैक का लाभ मिलता हैं।
  •  जो भी कैशबैक कार्ड उपभोक्ता द्वारा कमाया जाएगा वह रेवॉर्ड point के रूप में होगा। उसका न्यूनतम लेनदेन ₹100 का होगा। और कैशबैक अपने आप पेटीएम गिफ़्ट वाउचर में रेडीम हो जाएगा। जो कार्ड उपभोक्ता के पंजीकृत Paytm वॉलेट में चला जाएगा। जिससे कार्ड उपभोक्ता अपने पेटीएम ऐप के द्वारा ख़रीदारी कर सकते हैं।
  •   पेटीएम ऐप के माध्यम से किए गए सभी क्यूआर आधारित लेनदेन को पेटीएम एसबीआई कार्ड के 1% लाभ में वर्गीकृत किया जाएगा।
  • किसी भी वॉलेट लोड (पेटीएम या कोई अन्य ऐप) के साथ-साथ ईधन खर्च पर कोई भी रेवॉर्ड पॉंट नहीं मिलेंगे।

3- Fuel Surcharge Waiver

कार्ड उपभोक्ता Paytm SBI क्रेडिट कार्ड से ₹500-₹3000 के प्रत्येक लेनदेन पर 1% Fuel Surcharge Waiver अधिकतम ₹100 हर एक महीने में जब से स्टेट्मेंट हैं।

4-Complimentary Cyber Fraud Insurance

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ₹1 लाख तक का उपभोक्ता धोखाधड़ी या किसी प्रकार की अनधिकृत लेनदेन पर बीना का लाभ मिलता हैं। यह बीमा ICICI Lombard General Insurance Company Ltd. द्वारा दिया जाता हैं।

5-Milestone Benefit – Paytm First Membership Paytm SBI Cardholders

 अगर पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता एक साल में ₹1 लाख का इस कार्ड से ख़रीदारी कर लेते हैं तो Paytm First Membership Paytm SBI Card पर फिर से renew कर दी जाती हैं।

6-Balance transfer On Emi

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड से किसी भी दूसरे क्रेडिट कार्ड की पेमेंट की जा सकती हैं। बाद में पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड की पेमेंट आसान सी किश्तों में होती हैं। यह सुविधा विशेष तौर पर सभी क्रेडिट कार्डों में नहीं पायी जाती हैं।

See also  SimplyClick Sbi card features & benefits in hindi

7- Easy Utility Bill Payment

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड की मदद से आप बड़ी आसानी से electricity, telephone, mobile और अन्य बिल का भुगतान सीधे कर सकते हैं।

8-Add-on Cards

अगर आप अपने परिवार में माता-पिता,भाई-बहन,पत्नी या बच्चों में से किसी को Add-On कार्ड देना चाहते हैं तो ये आप बड़ी आसानी से कर सकते होन।

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Paytm SBI Credit Card in Hindi)

  • पता प्रमाण-आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल 3 महीने से अधिक पुराना नहीं है
  • पहचान प्रमाण-पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, भारतीय मूल के व्यक्ति कार्ड।
  • आमदनी प्रमाण – कोई ज़रूरत नहि।

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता 

  • पेटीएम उपभोक्ता।
  • उम्र 21 वर्ष 
  • civil स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए।
  • कोई न्यूनतम आय की आवश्यकता नहि।
  • वेतनभोगी और स्व-नियोजित दोनों।

Paytm SBI Credit Card charges in Hindi (पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड की फीस और चार्जेज)

  • ज्वाइनिंग फीस    499 रुपये
  • रिन्यूअल शुल्क    499 रुपये
  • ऐड-ऑन शुल्क    शून्य
  • ब्याज मुक्त ऋण अवधि    20 दिन से 50 दिन
  • फाइनेंस चार्जेज    3.50% प्रति माह [42% प्रति वर्ष]
  • न्यूनतम राशि देय शुल्क    कुल बकाया राशि का 5%
  • कैश एडवांस लिमिट    प्रति दिन अधिकतम ₹12000 के साथ क्रेडिट सीमा का 80% तक।
  • घरेलू निकासी के लिए कैश विथड्रावल शुल्क    न्यूनतम ₹500 के साथ ट्रांजेक्‍शन राशि का 2.5%।
  • अंतरराष्ट्रीय विथड्रावल के लिए कैश विथड्रावल शुल्क    न्यूनतम ₹500 के साथ ट्रांजेक्‍शन राशि का 2.5%।
  • स्टेटमेंट रिट्रीवल चार्ज    ₹100 प्रति स्टेटमेंट
  • चेक पिकअप शुल्क    100
  • भुगतान अनादर शुल्क    भुगतान राशि का 2% या न्यूनतम ₹450
  • कार्ड रिप्लेसमेंट चार्जेज    100
  • फॉरेन करेंसी ट्रांजेक्‍शन    3.5% की कन्वर्शन मार्कअप शुल्क
  • कैश पेमेंट फीस    199

 

Paytm SBI Credit Card apply in Hindi (पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?)

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इसका कोई भी भौतिक आवेदन करने का तरीक़ा नहीं हैं। इस कार्ड का आवेदन Paytm ऐप के माध्यम से किया जाएगा। 

See also  15+ सबसे अच्छे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड | 15+ Best ICICI Bank credit card in hindi.

स्टेप 1-सबसे पहले आपको Paytm ऐप में लॉगिन करना होगा।

स्टेप 2-अब आपको लोन और क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाना होगा वहाँ आपको अप्लाई paytm क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिख जाएगा।

स्टेप 3- अप्लाई Now के बटन पर क्लिक करे। और अपनी जानकारी दर्ज करे।

स्टेप 4- अगर आपका cibil स्कोर 700 से अधिक होगा तो आपका कार्ड approved हो जाएगा और Ekyc के लिए Appointment Fixed हो जाएगा।

स्टेप 5- अब आपके रहने बाले पते पर SBI कार्ड की तरफ़ से Executive आएगा आपकी Ekyc करेगा। और आपके ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म पर साइन लेगा जाह Paytm SBI credit Card के सामने ऑप्शन पर।

स्टेप 6- एक- दो दिन बाद आपके पास वेरिफ़िकेशन  कॉल आएगा। verification होने के बाद 2-3 दिन बाद कार्ड अप्रूव्ड हो जाएगा।

स्टेप 7- कार्ड अप्रूव्ड होने के 2-3 दिन के अंदर आपके घर के पते पर Paytm SBI Credit Card भेज दिया जाएगा।

 

Paytm SBI Credit Card की कुछ तस्वीरें

Paytm sbi credit card review in hindiPaytm sbi credit card features & benefits in hindi Paytm sbi credit card review in hindi

Paytm sbi credit card pic or photo
Paytm SBI Credit Card review in hindi.

दोस्तों SBI बैंक देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक हैं। चाहे फिर ग्राहक बेस की बात हो या बैलेन्स शीट की। उसी प्रकार SBI कार्ड एक निजी क्षेत्र की क्रेडिट कार्ड कम्पनी हैं जिसने ज़्यादातर सभी प्रकार के कार्ड लॉंच किए हैं। 

और तो और बहुत प्रकार के Co-Brand कार्ड भी लॉंच किए हैं, जिसमें से एक Paytm Sbi Credit Card भी हैं। मैंने इस कार्ड के बारे में सबसे पहले Paytm ऐप पर ही देखा था।

चुकी में Paytm का उपभोक्ता हूँ। तो मुझे Paytm की तरफ़ से हर प्रकार के ऑफ़र मिलते रहते हैं। जैसे  Paytm से लोन,  मुझे ₹91000 का Pre-Approved ऑफ़र मिल रहा हैं। लेकिन ये व्याज बहुत ज़्यादा लेते हैं। 

Paytm  SBI Credit कार्ड उन उपभोक्ताओं के लिए मददगार साबित हो सकता हैं जो Paytm का उपयोग रेगुलर बेस पर करते हैं।

अक्सर पूछे जाने बाले सवाल 

प्रश्न- क्या पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड लाइफ़ टाइम फ़्री हैं?

उत्तर- नहीं, पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड की ₹499 जोईंनिंग शुल्क हैं और ₹499 सालाना शुल्क भी।

प्रश्न-पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

उत्तर- पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन आवेदन आपको पेटीएम ऐप के द्वारा लोन और क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाकर करना होगा।

प्रश्न- पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट सीमा क्या हैं?

उत्तर- पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट सीमा ₹10000 -₹5लाख तक की हैं।

 

ये भी पढ़े-

5/5 - (1 vote)
Share
Spread the love

Leave a Comment