SBI credit card features, benefits, fees and review in hindi.

Share

SBI credit card review in hindi : भारत मे एक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ही ऐसा बैंक है जिसपर अधिकतर भारतीय आँख बंद कर के भरोसा करते है, क्योंकि SBI अपनी सर्विसेज और पूरे भारत के हर शहर मे होने की बजह से काफी ज्यादा प्रशिद्ध है।

अधिकांश लोग SBI के डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते है और शायद आपके पास भी इसका डेबिट कार्ड तो होगा ही, लेकिन क्या क्रेडिट कार्ड्स के मामले मे भी SBI वैसी ही अच्छी फैसिलिटीज देता है या नहीं? चलिए आज जान ही लेते है sbi credit card details in hindi मे।

SBI credit card review in Hindi

sbi credit card details in hindi

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 6 तरह के क्रेडिट कार्ड्स देता है: Lifestyle, Reward, shopping, Travel और fuel, Banking partnership और Business क्रेडिट कार्ड्स। अब इन 6 तरह के कार्ड्स मे अलग अलग कार्ड्स है जो कुल मिला कर होते है 68 कार्ड्स।

लेकिन आपको चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है की आपके लिए कौन सा कार्ड सबसे बेस्ट है। क्योंकि इन सभी 68 कार्ड्स स्टडी कर के मैं लेकर आया हूँ  7 Best SBI Credit cards in Hindi. तो चलिए जानते है सभी SBI credit card details in hindi.

7 Best SBI Credit cards in Hindi.

 

  1. SimplyClick SBI Credit Card

जो लोग हमेशा ऑनलाइन शॉपिंग करते है उनके लिए ये कार्ड एक दम परफेक्ट है। अगर आप एक सैलरी लेने वाले कर्मचारी है और आप Zoomcar, OLA, Foodpanda, Cleartrip, Amazon और Flipkart जैसी जगहों से समाना लेते है तो ये आपके बोहोत से पैसे बचा सकता है। साथ ही साथ इस कार्ड से shopping करने पर ये आपको 10 गुना तक के रिवॉर्ड पॉइंट्स भी देता है। जिन्हे आप इ-गिफ्ट कार्ड्स मे बदल सकते हो। सबसे मजे की बात ये है की अगर आप इसे लेते हो तो आपको  Rs.500 Amazon gift card भी दिया जाएगा।

प्रमुख लाभ

  • यदि आप बैंक द्वारा निर्दिष्ट ब्रांडों पर खर्च करते हैं तो 10x रिवॉर्ड पॉइंट।
  • कार्ड के माध्यम से किए गए अन्य खर्च पर 5 गुना अंक।
  • अगर आप कहीं भी 100 रुपये खर्च करते हैं, तो आपको 1 अंक मिलेगा
  • कार्ड के साथ Amazon दे रहा है 500 रुपये का वाउचर
  • जब भी फ्यूल स्टेशन पर आपका लेनदेन 500 रुपये से 3000 रुपये के बीच होता है, तो आपको 1 प्रतिशत ईंधन अधिभार छूट मिलेगी।
See also  10 सर्वश्रेष्ठ यात्रा क्रेडिट कार्ड 2023 | Top 10 best travel credit card in 2023 hindi

Fees:

कार्ड का वार्षिक शुल्क सिर्फ 499 रुपये है, लेकिन अगर आप कार्ड जारी होने की तारीख से एक साल में 1 लाख रुपये खर्च करते है तो इसे रद्द किया जायेगा।

 

  1. SimplySave SBI Credit Card

यह कार्ड आपको विभिन्न पहलुओं में पैसे बचाने में मदद करता है। इस कार्ड का इस्तेमाल कर के आप भोजन, किराने की दुकानों, फिल्मों आदि में बचत कर सकते हैं। कार्ड की प्रमुख विशेषता ये है की, संचित रिवार्ड पॉइंट्स के माध्यम से बकाया कार्ड की शेष राशि का भुगतान करने का विकल्प है, यानिकि आप पॉइंट्स की मदत से भी कार्ड का बील भर सकते हो। इसलिए आपको इन पॉइंट्स को कुछ अवांछित व्यवहारों पर खर्च करने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा।

प्रमुख लाभ

  • जब भी आप दुकानों, किराने की दुकानों या रेस्तरां, और फिल्मों में सिर्फ 100 रुपये खर्च करते हैं, तो आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे।
  • 1 प्रतिशत की ईंधन अधिभार छूट भी प्रदान की जाती है।

Fees:

एसबीआई सिम्पलीसेव क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक द्वारा लिया जाने वाला वार्षिक शुल्क 499 रुपये है। यदि आप पहले वर्ष में 90,000 रुपये खर्च करते हैं तो यह शुल्क आपको नहीं भरना पड़ेगा। 90,000 रुपये खर्च करने का मतलब है की इस कार्ड से की हुई पेमेंट।

 

  1. IRCTC SBI PLATINUM CARD

इसका तो आप नाम देख कर ही समझ गए होंगे की ये कार्ड ख़ास बनाया गया है ट्रैन मे ट्रेवल करने वाले लोगों के लिए। अगर आप भी रोजाना ट्रैन मे ट्रेवल करते है तो ये Best IRCTC credit card है।

अगर आप इसे लेते हो तो आपको स्वागत उपहार के रूप में 350 पॉइंट्स मिलते हैं, और जब आप इन्हे इस्तेमाल करोगे तो ये सीधा सीधा 350 रुपये का आपको डिस्काउंट दिलवा देंगे।

प्रमुख लाभ

  • जब आप ये कार्ड लोगे, तो एटीएम से कुछ पैसे निकाल लें, और आपको पहले लेनदेन पर 100 रुपये कैशबैक के रूप में मिलेंगे।
  • ईंधन को छोड़कर retail खरीद पर 125 रुपये खर्च करने पर, आपको हर बार 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा।
  • जब भी आप फ्यूल स्टेशनों पर 500 रुपये से 3000 रुपये के बीच खर्च करते हैं तो फ्यूल सरचार्ज माफी 1 प्रतिशत है।

Fees:

इस कार्ड पर पहले साल का शुल्क 500 रुपये है और उसके बाद हर साल नवीनीकरण शुल्क सिर्फ 300 रुपये है।

  1. YATRA SBI CREDIT CARD

जो लोग YATRA के माध्यम से अपना टिकट और होटल आरक्षण कराते हैं, वे इस कार्ड से काफी बचत कर सकते हैं। इस कार्ड पर घरेलू flight bookings पर छूट, अंतर्राष्ट्रीय  flight booking और domestic hotels पर 20 प्रतिशत की छूट मिलती है।

 

प्रमुख लाभ

  • आपको 3000 रुपये और उससे अधिक की domestic hotel bookings पर 20% की छूट मिलती है।
  • हर तिमाही में किसी भी domestic हवाई अड्डे पर 2 मानार्थ लाउंज का उपयोग।
  • 50 लाख रुपये का हवाई बीमा
  • आप ‘बैलेंस ट्रांसफर’ के जरिए किसी भी क्रेडिट कार्ड से यात्रा एसबीआई कार्ड में लंबित क्रेडिट ट्रांसफर कर सकते हैं।
See also  कोटक लीग क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं, लाभ, शुल्क, दस्तावेज़ समीक्षा हिंदी में।

Fees:

कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क 499 रुपये है। इस कार्ड के वेलकम गिफ्ट में यात्रा के 7 वाउचर हैं। इन वाउचर की कुल कीमत रु. 8250. संचित अंकों को redeem करते  समय, 100 अंक 25 रुपये के बराबर होते हैं।

ये आप Sbi credit card online apply review in hindi लेख में पढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़े- Paytm SBI Credit Card review in hindi.

  1. SBI PRIME CARD

अधिक खर्च करने वालों के लिए SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड अवश्य खरीदना चाहिए। आप इस कार्ड को खाना, शॉपिंग और घूमने आदि मे इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप यह कार्ड लेते हैं, तो आपको कुछ बड़े ब्रांड जैसे बाटा, Marks & Spencer, शॉपर्स स्टॉप, पैंटालून आदि से ई-वाउचर मिलेगा। इस वाउचर की कीमत 3000 रुपये होगी।

 

प्रमुख लाभ

  • बिलों का भुगतान करते समय, आपके द्वारा खर्च किए जाने वाले प्रत्येक 100 रुपये के लिए आपको 20 पॉइंट मिलेंगे।
  • पेट्रोल पंपों पर 1 प्रतिशत की ईंधन सरचार्ज छूट की भी अनुमति है
  • कुछ खास ब्रांड्स पर 100 रुपये खर्च करने पर आप 15 रिवॉर्ड पॉइंट कमा सकते हैं। इनमें से कुछ ब्रांड रिलायंस फ्रेश, रिलायंस ट्रेंड, बिग बास्केट आदि हैं।

Fees:

यदि आप एक वर्ष में 3,00,000 रुपये खर्च कर सकते हैं, तो आपको वार्षिक शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा, जो अन्यथा 2999 रुपये है।

 

  1. SBI AIR INDIA SIGNATURE CREDIT CARD

यह कार्ड यात्रा कार्ड की श्रेणी में आता है और भारत में उपलब्ध सर्वोत्तम यात्रा क्रेडिट कार्डों में से एक है। जो लोग अक्सर एयर इंडिया की उड़ानों से यात्रा करते हैं, वे इस कार्ड के माध्यम से लाभ और ऑफ़र का आनंद ले सकते हैं।

 

प्रमुख लाभ

  • आपके स्वागत के रूप में, कार्ड खरीद के पहले वर्ष में आपके खाते में 20000 इनाम पॉइंट्स जमा किए जाते हैं।
  • यदि आप एक वर्ष के भीतर 20 लाख से अधिक खर्च कर सकते हैं, तो आपको 50,000 पॉइंट्स दिए जाएंगे।
  • जब भी आप एयर इंडिया के माध्यम से टिकट बुक करते हैं, तो आपको प्रति 100 रुपये में 10 अंक मिलेंगे।
  • 1 प्रतिशत की ईंधन अधिभार छूट की भी अनुमति है।
  • यदि आपका कार्ड खो जाता है, तो खोए हुए कार्ड का कवर 1,00,000 रुपये का प्रदान किया जाता है।
  • आप इस कार्ड के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के लाउंज में जा सकते हैं। प्रायोरिटी पास प्रोग्राम के अलावा इस कार्ड के माध्यम से आपके लिए 600 से अधिक हवाई अड्डे खुले हैं।
See also  6 Best credit card review in hindi (6 सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड)

Fees:

इस कार्ड के लिए पहले वर्ष का वार्षिक शुल्क और हर साल भुगतान किया जाने वाला नवीनीकरण शुल्क 4999 रुपये है।

 

  1. SBI CARD UNNATI

 

तो हमारी लिस्ट का आखिरी कार्ड है “SBI CARD UNNATI” यह कार्ड उन शुरुआती लोगों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है जिनके पास अभी तक कोई सिबिल स्कोर नहीं है। अगर किसी व्यक्ति के पास एसबीआई में 25000 रुपये की FD जमा है, तो ऐसा व्यक्ति कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है।

Fees:

इस कार्ड की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि जारी होने की तारीख से पहले चार वर्षों के लिए इसका कोई शुल्क नहीं है। उसके बाद, यह सिर्फ 499 रुपये है। मतलब के पहले साल आपको इसका कोई भी पैसा नहीं भरना होगा।

प्रमुख लाभ

  • 500 से 3000 रुपये खर्च करने पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ।
  • कोई वार्षिक शुल्क नहीं। (पहले 4 वर्षों के लिए छूट दी गई)
  • 50,000 रुपये प्रति वर्ष खर्च करने पर 500 रुपये कैशबैक।

निष्कर्ष

तो ये थी sbi credit card online apply review in hindi जिसमे हमने जाना 7 Best SBI Credit cards in Hindi के बारे मे।  मुझे उम्मीद है की अब आप समझ गए होंगे की आपके लिए कौन सा कार्ड सबसे अच्छा रहेगा। लेकिन फिर भी आपका कोई प्रश्न है तो आप निचे कमेंट कर के पूछ सकते है, मैं उसका जवाब जरूर दूंगा।

Sbi credit card Apply online in hindi

अगर आप Sbi credit card online apply करना चाहते हैं तो आपको नीचे apply Now के बटन पर क्लिक करके आप एस॰बी॰आई॰ कार्ड के official वेब्सायट पर पहुँच जाएँगे। और ऑनलाइन अपनी व्यक्तिगत और professional जानकारी भरनी होगी। उसके बाद आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा।

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

 

प्रश्न – SBI क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर- SBI क्रेडिट कार्ड 6 प्रकार के होते है:

  • Lifestyle क्रेडिट कार्ड्स
  • Reward क्रेडिट कार्ड्स
  • shopping क्रेडिट कार्ड्स
  • Travel और fuel क्रेडिट कार्ड्स
  • Banking partnership क्रेडिट कार्ड्स
  • Business क्रेडिट कार्ड्स

 

प्रश्न- क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?

उत्तर- क्रेडिट कार्ड की लिमिट आपकी सैलरी पर निर्भर करती है और अगर आप क्रेडिट कार्ड का बील टाइम से भरते है तो आप उसकी लिमिट बढ़ावा भी सकते है।

प्रश्न- कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?

उत्तर- अगर आप ज्यादा तर सामान ऑनलाइन लेते हो तो SBI SIMPLY CLICK CREDIT CARD आपके लिए एक दम बेस्ट है।

प्रश्न- क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे जाने?

उत्तर- क्रेडिट कार्ड की लिमिट आप अपने कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर उनकी app डाउनलोड कर के जान सकते है।

प्रश्न- SBI क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे?

उत्तर- आप एस॰बी॰आई॰ क्रेडिट कार्ड घर वैठे ऑनलाइन  एसबीआई कार्ड की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

 

कुछ और पढ़े-

5/5 - (1 vote)
Share
Spread the love

Leave a Comment