How to close sbi credit card in hindi. | एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करे?

Share

How to close sbi credit card in hindi (एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करे?): दोस्तो आपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बारे में तो कई बार सुना होगा और आप यह भी जानते होंगे की अगर सबसे Popular Credit Card की बात किया जाए तो भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड सबसे पॉपुलर है। क्योंकि यह इंडिया का सबसे बड़ा बैंक होने के साथ-साथ सरकारी बैंक भी है।

सभी बैंकों की तरह ही SBI अनेक प्रकार के क्रेडिट कार्ड देता है। एसबीआई काफी तरह के क्रेडिट कार्ड बनाता है। आप चाहे तो अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी तरह का क्रेडिट कार्ड के लिए एसबीआई से आवेदन कर सकते हैं।

इसके साथ साथ आपका यह जानना भी जरूरी हैं की अगर आप sbi credit card के द्वारा की गई खरीददारी पर आप बिल का संपूर्ण भुगतान नहीं करते हैं या फिर आप उसे ईएमआई में बदलते हैं तो एसबीआई अपने ग्राहकों से सबसे ज्यादा व्याज बसूलता हैं।

यही बो वजह हैं जब लोग अक्सर sbi credit card को हमेशा के लिए बंद करना चाहते हैं। क्यों की में भी एक Sbi का Sbi Simplyclick Card का उपयोग करता था। बहुत बार मेरे साथ ऐसा हुआ जब sbi ने बहुत ज्यादा अतिरिक्त शुल्क लगा दिए थे। तो फिर मैने ट्विटर पर Sbi Card पर बातचीत की तब कही शुल्क बापिस हुए।

उसके बाद मैने सोच लिया था Sbi credit card kaise close kare। और फिर कुछ तरीके पता चले जो आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहा हु।

How to close sbi credit card

आप तो जानते ही हैं कि क्रेडिट कार्ड पर बहुत से जगहों पर छूट मिलती ही रहती है। SBI Credit Card से कैशबैक एयरपोर्ट लाउंज जैसी सुविधाएं मिलती रहती है। आज आप इस आर्टिकल में SBI Credit Card से संबंधित काफी जानकारी हासिल करने वाले हैं कि कैसे आप एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें और कैसे आप एसबीआई के क्रेडिट कार्ड को क्लोज करवाएं।

 

SBI Credit Card के लिए योग्यता

 

SBI कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाता है और हर तरह के क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता निम्नलिखित हैं।

 

  • अप्लाई करने के लिए एज 18 साल से 60 साल होनी चाहिए।
  • आपके अकाउंट में समय-समय पर लेनदेन होना चाहिए और आपका बिहेवियर बैंक से अच्छा होना चाहिए।
  • आवेदक जिसका आरके लेना चाहता है उसकी वार्षिक आमदनी क्रेडिट कार्ड की न्यूनतम वार्षिक आमदनी से अधिक होनी चाहिए ।
  • पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, इत्यादि।
  • आय प्रमाण पत्र जैसे कि सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, इत्यादि।
  • ऐड्रेस प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, इत्यादि।
See also  HDFC Bank Customer Care Number (1860 267 6161),loan, credit card.

 

SBI Credit Card आवेदन प्रक्रिया

 

अगर आप भी SBI Credit Card लेना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेने के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आपको क्रेडिट कार्ड से आवेदन करने से पहले आपको आपकी आवश्यकता के अनुसार क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर लेना चाहिए।

 

SBI Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन

 

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले तो आपको www.sbi.com की वेबसाइट पर जाकर या फिर YONO App पर भी फॉर्म सबमिट कर के अप्लाई कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको सारी Details को ऐड करना है।
  • फिर उसके बाद क्रेडिट कार्ड का सही Option के कार्ड का चुनाव करना है।
  • बैंक आपके आवेदन को Verify करने के बाद आपको आपको क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवा देगा।

 

SBI Credit Card के लिए ऑफलाइन आवेदन

 

  • अगर आप ऑफलाइन SBI Credit Card प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने आसपास की SBI Branch में जाना होगा।
  • उसके बाद आपको बैंक के प्रबंधक या क्रेडिट कार्ड से संबंधित काम करने वाले से मिलकर जानकारी प्राप्त करनी है।
  • उसके बाद आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कार्ड का चुनाव करके फॉर्म के साथ आवेदन कर सकते हैं।
  • अप्लाई करने के बाद आपके एड्रेस पर कार्ड आ जाता है।

 

SBI Credit Card के प्रकार

 

आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप जरूरत की आवश्यकता के अनुसार आपको क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहिए हम बता देते हैं कि कौन-कौन से तरह के क्रेडिट कार्ड के प्रकार होते हैं।

 

  • लाइफस्टाइल कार्ड
  • शॉपिंग कार्ड
  • बिजनेस कार्ड
  • ट्रैवल एंड फ्यूल कार्ड
  • रिवार्ड्स कार्ड
  • बैंकिंग पार्टनरशिप कार्ड

 

Best 10 SBI के सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड

 

इसमें हम आपको 10 Best SBI Credit Cards की लिस्ट दे रहे हैं जो आपके काफी काम आने वाली है। आप चाहे तो इनमें से भी अपने लिए कोई अप्लाई कर सकते हैं।

 

  • SBI SimplySAVE Credit Card रिटेल शॉपिंग के लिए एनुअल फीस ₹499
  • SBI SimplyCLICK Credit Card ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एनुअल फीस ₹499
  • SBI Card PRIME रीवार्ड प्वाइंट्स के लिए एनुअल फीस ₹2999
  • SBI Card ELITE ट्रैवल और शॉपिंग के लिए एनुअल फीस ₹4999
  • BPCL SBI Card फ्यूल के लिए एनुअल फीस ₹499
  • Paytm SBI Card Select कैशबैक के लिए एनुअल फीस ₹1499
  • Air India SBI Platinum Credit Card ट्रैवल के लिए एनुअल फीस ₹1499
  • SBI StyleUp Contactless Card शॉपिंग के लिए एनुअल फीस ₹499
  • Yatra SBI Card ट्रैवल के लिए एनुअल फीस ₹499
  • Club Vistara SBI Card PRIME प्राइम ट्रैवल और रिवर्स के लिए एनुअल फीस ₹2999
See also  उत्कर्ष बैंक बैलेंस पूछताछ नंबर, लोन,कस्टमर केयर | उत्कर्ष बैंक की स्थापना कब हुई थी?

 

 

एसबीआई  क्रेडिट कार्ड बंद करने का तरीका (sbi credit card closure number)

अगर आप अपने SBI Credit Card का इस्तेमाल नहीं करते हैं और आपका साला ना उसमें चार्ज लग रहा है तो हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे। जिससे आप अपने SBI Credit Card को बंद करवा सकते हैं। एसबीआई बैंक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कहीं तरीके हैं जो SBI Credit Card बंद कराने के काम आते हैं तो हम आपको नीचे बता रहे हैं।

 

Online SBI Credit Card Closer(एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद कराये)

 

अगर आप सोच रहे हैं कि आप अपने SBI Credit Card को ऑनलाइन बंद कैसे करा सकते हैं तो उसके लिए आप ईमेल भेजकर SBI Credit Card को बंद करा सकते हैं। आपको अपने नेट बैंकिंग खाते के माध्यम से SBI Email Address पर ईमेल भेजकर SBI Credit Card को ऑनलाइन बंद करा सकते हैं।

आपको अपने Credentials का उपयोग करके अपने खाते में Login करना होगा और अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए रिक्वेस्ट करनी है। एक बार रिक्वेस्ट करने के बाद आपको आपके Register Mobile Number पर Unique Interaction ID प्राप्त होगी। तब बैंक आपके SBI Credit Card को बंद करने के लिए आपसे संपर्क करेगा।

 

Offline SBI Credit Card Cancel 

अगर आप ऑफलाइन SBI Credit Card बंद कराना चाहते हैं तो इसकी हम नीचे आपको 3 तरीके बता रहे हैं। इनमें से कोई एक तरीका चुनकर आप अपना SBI Credit Card क्लोज करवा सकते हैं।

 

एसबीआई कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें

 

SBI Credit Card बंद कराने के लिए आप एसबीआई के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं जो 24 * 7 उपलब्ध रहता है। कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे कार्ड के बारे में जानकारी मांगेगा एक बार वैलिडेशन होने के बाद एग्जीक्यूटिव आपकी रिक्वेस्ट को प्रोसेस करेगा।

(18061801290/ 18605001290/ 18001181290/ 39020202) local std code as prefix

 

बैंक के ऑफिशल ऐड्रेस पर लेटर भेजें

 

आप अपने SBI Credit Card को बंद कराने के लिए एक पत्र लिख सकते हैं और उस पत्र को एसबीआई के ऑफिशियल एड्रेस पर डाक के माध्यम से भेजना है। आपको एसबीआई को लिखे हुए पत्र में अपने खाते से संबंधित रिलेवेंट डिटेल्स को मेंशन करना है। जैसे कि आपका नाम क्रेडिट कार्ड नंबर और क्रेडिट कार्ड की समाप्ति तिथि।

SBI card, PO-bag 28, GPO, new Delhi-110001

 

पास की एसबीआई बैंक शाखा में जाएं

 

आप अपने SBI Credit Card को बंद करवाने के लिए नजदीकी एसबीआई बैंक शाखा में जा सकते हैं और बैंक अधिकारी से अपना SBI Credit Card बंद करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं और आपको SBI Credit Card से संबंधित सारे दस्तावेज अपने साथ ले जाने होंगे जिन्हें आप बंद कराना चाहते हैं।

 

SBI Credit Card Cancel करते समय यह बात ध्यान रखें

 

आपको अपने SBI Credit Card को रद्द करवाते समय कुछ बातों को ध्यान रखना होगा।

  • आपको अपना SBI Credit Card क्लोज करवाने से पहले जो बकाया राशि बैलेंस है जो कुछ भी बचा हो उसे पहले क्लियर करवाना है।
  • आपके SBI Credit Card खाते को बंद करने पर लगने वाले पेनल्टी के बारे में एसबीआई की वेबसाइट पर देखें।
  • अगर कोई भी आपके क्रेडिट कार्ड पर ऑटोमेटिक भुगतान शुरू है तो उसे रद्द करें।
  • क्रेडिट कार्ड को क्लोज करवाने के अनुरोध के बाद और बकाया राशि का भुगतान करने के बाद SBI Credit Card से कोई भी खरीदारी नहीं करनी है।
  • अपने क्रेडिट कार्ड को क्लोज कराने के आवेदन के बाद और बंद होने से पहले SBI Credit Card के सभी रीवार्ड्स प्वाइंट को रिडीम कर लेना है।
  • अगर आपकी रिक्वेस्ट के लिए बैंक से कोई कंफर्मेशन प्रोवाइड नहीं होता तो इसका मतलब आपका SBI Credit Card का कैंसिलेशन सक्सेसफुल हो गया है।
See also  Jana bank customer care number 2022 (जना बैंक कस्टमर केयर नंबर).

 

 

SBI Credit Card कस्टमर केयर नंबर

 

  • 1860 180 1290
  • 1800 180 1290
  • 1860 500 1290

 

SBI Credit Card Customer Care 24*7 toll free Number

 

  • 1800 1234
  • 1800 2100

 

 

SBI Credit Card कस्टमर केयर एसएमएस सुविधा

 

आप क्रेडिट कार्ड से इंफॉर्मेशन के लिए आप एसएमएस करके भी कर सकते हैं। आपको अपने फोन नंबर की सहायता से  5676791 इस नंबर पर जो कोड हमने नीचे दिए हैं। उसके साथ क्रेडिट कार्ड नंबर के लास्ट 4 डिजिट लिख कर सेंड करने हैं। आपको एसएमएस के द्वारा जानकारी मिल जाएगी।

 

  • अपना खोया हुआ यह चोरी हुआ हुआ क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए BLOCK XXXX
  • अवेलेबल क्रेडिट लिमिट और कैश लिमिट के लिए AVAIL XXXX
  • लास्ट पेमेंट का स्टेटस जानने के लिए PAYMENT XXXX
  • डिवोर्स पॉइंट किस समरी के लिए REWARD XXXX
  • बैलेंस की इंक्वायरी के लिए BAL XXXX
  • डुप्लीकेट स्टेटमेंट का अनुरोध करने के लिए DSTMT XXXX MM महीने का विवरण
  • ई स्टेटमेंट के सब्सक्रिप्शन के लिए ESTMT XXXX

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

 

प्रश्न- एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करे?

उत्तर- SBI Bank Credit Card Close कराने के लिये आपको एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर 1860 180 1290/ 1800 180 1290 पर कॉल करके बंद कराना होगा।


प्रश्न – एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर – क्रेडिट कार्ड लगभग 7 प्रकार के होते हैं और हर क्रेडिट कार्ड कोई ट्रैवल से कोई शॉपिंग से कोई फ्यूल से रिलेटेड होते हैं।


प्रश्न – एसबीआई क्रेडिट कार्ड का कितना चार्ज लगता है?

उत्तर – एसबीआई क्रेडिट कार्ड में ₹500 से कम के भुगतान पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता और 501 से 1000 तक ₹400 और 1001 से 10000 तक ₹1300 तक चार्ज लगते हैं और एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर नगद एडवांस का 2.5% लगाया जाता है।

 

प्रश्न – एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?

उत्तर – अगर आप भी एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आप की आवश्यकता के अनुसार आपको क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए। जैसे में पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड उपयोग करता हूँ।

 

निष्कर्ष

आज हमने आपको इस आर्टिकल में How to close sbi credit card in hindi( एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करे) से संबंधित जानकारी दी है। हमने आपको यह भी बताया है कि SBI Credit Card कैसे अप्लाई करना है और कैसे क्लोज करना है और साथ में SBI Credit card customer care number भी बताया है।

अगर आप ऐसे ही जनकारीपूर्ण लेख और पाना चाहते हैं। आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमें अपना कोई सुझाव देना चाहते हैं। फिर हमसे कुछ जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं।

कुछ और पढ़े-

5/5 - (1 vote)
Share
Spread the love

Leave a Comment