(2022) Consumer durable loan in hindi.(कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन क्या है)

Share

(2022) Consumer durable loan in hindi.(कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन क्या है): दोस्तों Consumer durable loan से आप कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान ज़ीरो व्याज दर पर ख़रीद सकते हो।
इस लोन में व्याज ग्राहक को नहि ,बल्कि जिस ब्रांड का सामान होता हैं । वह ब्रांड बैंक को व्याज अदा करता हैं।

Consumer durable loan एक ऐसा ऋण है जो बैंक ग्राहकों को घरेलू सामान और यहां तक ​​कि व्यक्तिगत सामान खरीदने के लिए देता हैं।
इस लोन से आप बहुत सारे सामान ख़रीद सकते हो ।
जैसे की स्मार्ट मोबाइल फ़ोन,स्मार्ट टी॰वी॰,फ़्रीज़,कूलर,वॉशिंग मशीन,ए॰सी॰ यहां तक ​​कि होम थेटर भी शामिल हैं।

Consumer durable loan hdfc

 

Benefits Of Consumer Durable Loan

दोस्तों हम सभी की ज़िंदगी में कभी ना कभी ऐसा समय ज़रूर आता हैं । जब लोन पर समय लेना पड़ता हैं चाहे बो फिर स्मार्ट फ़ोन हो,डबल डोर फ़्रीज़ हो,वॉशिंग मशीन या ओर कुछ अक्सर ये तब होता हैं जब हम घर को सजाना चाहते हैं।
तो इन सब को लेने के लिए आप या तो कैश पेमेंट कर सकते हैं

या फिर लोन से ले सकते हैं।
अब आपके मन में एक सवाल आया होगा। की भाई लोन से लेने में क्या फ़ायदा हमें व्याज देना होगा।
तो भाई लोगों ,में आपको बता दु।
इस लोन में व्याज ग्राहक को नहि देना होता हैं।

इस लोन में व्याज बैंक को ब्रांड देता हैं।
यानी की आपने जो भी समय ख़रीदा जैसे Samsung की LED ख़रीदी तो Samsung बैंक को व्याज देगा।
ग्राहक को कम EMI पर ज़ीरो व्याज पर LED मिल जाएगी।

See also  गोल्ड लोन कैसे मिलेगा( gold loan review in hindi).

रिलेटेड- नावी से पर्सनल लोन कैसे ले?

 

How much loan can I get?(कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन कितना मिल सकता है)

दोस्तों बैसे तो आप Consumer durable loan 10k-15lakh तक भी ले सकते हो। लेकिन निर्भर करता हैं आपके सामान पर, की उसकी कितनी क़ीमत हैं ।
आपकी monthly Emi कितनी बन रही हैं। आपकी आमदनी कितनी हैं।
ये सब जाँचने के बाद आपका Instant Approval आ जाता हैं।

कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेने की पात्रता 


दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं इस लोन को  लेने की तो आपका बहुत ज़रूरी हैं की आप सबसे पहले अपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेने की पात्रता पता करे।
यदि आप 21 वर्ष से ऊपर के वेतन भोगी व्यक्ति हैं और 15,000 रुपये की मासिक आय अर्जित करते हैं।
तो आप Consumer Durable loan के लिए पात्र हैं।
यदि आप Self-Employeed हैं, 26 वर्ष से ऊपर, और 1.5 लाख रुपये से अधिक की आय दिखाते हुए टैक्स रिटर्न दाखिल किया है, तो आप Consumer Durable loan प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करे?

Features Of Consumer Durable Loan( कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन की विशेषताएँ)

दोस्तों कुछ आपको ऐसे बेहतरीन Features बताता हु । जिससे आपका दिल खुश हो जाए।

 

1-लचीली ऋण राशि

दोस्तों आप इस लोन को  किसी भी अमाउंट का ले सकते हो। उइ totally आपके सामान पर निर्भर करता हैं।
आप 40,000/- का भी ले सकते हो और 1lakh का भी ले सकते हो।


2-लचीला कार्यकाल

दोस्तों इस लोन का कार्यकाल आप अपने हिसाब से चुन सकते हो।
काम से काम 6 महीने और ज़्यादा से ज़्यादा 3 साल।
अगर आप जितना कम समय चुनेगे तो आपकी EMI ज़्यादा होगी।
अगर आप ज़्यादा समय चुनेगे तो आपकी EMI कम होगी।

See also  Paytm personal loan review in hindi. | पेटीएम से लोन कैसे ले।


3-कम दस्तावेज

दोस्तों इस लोन की एक ख़ास बात हैं की इसमें आपके कम से कम डॉक्युमेंट लगते हैं।
एक Id प्रूफ़,एक Address proof,एक फ़ोटोग्राफ़ और एक income प्रूफ़.


4-त्वरित संवितरण

दोस्तों यह लोन आपको उसी समय मिल जाता हैं जिस समय आप Apply करते हैं।
अगर आपका Approval आ जाता हैं तो ।
इस लोन आपका कोई waiting समय नहि होता हैं। कोई Background Verification नहि होती हैं।

निष्कर्ष 

दोस्तों इस लेख में मैंने आपको बताया की कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन क्या है, इस लोन को आपको कैसे मिलेगा। कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेने की क्या पात्रता हैं और यह लोन कितना मिल सकता हैं। मुझे आशा हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा। 

इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं। बैंकिंग और फ़ायनेंस से जुड़े सवालों के लिये आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब कीजिए।

ये भी पढ़े- Paytm se loan kaise le?

 

अक्सर पूछे जाने बाले सवाल 

प्रश्नConsumer durable loan meaning in hindi?

उत्तर– टिकाऊ ऋण ।

 

प्रश्नकंज्यूमर  ड्यूरेबल लोन क्या है?

उत्तर– कंज्यूमर  ड्यूरेबल लोन एक प्रकार का व्यक्तिगत ऋण होता हैं लेकिन इस ऋण से व्यक्ति केवल इलेक्ट्रॉनिक सामान की ही ख़रीददारी कर सकता हैं। और इस ऋण की धनराशि सीधे विक्रेता के खाते में जाती हैं।

 

प्रश्न-consumer durable loan hdfc बैंक से कैसे लू?

उत्तर– consumer durable loan hdfc बैंक से लेना बहुत ही आसान हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप एक मोबाइल फ़ोन लेना चाहते हैं। तो इसके लिये आपको नज़दीकी इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर जाना होगा । मोबाइल का चुनाव करना होगा।

See also  Kreditbee Loan app, interest rate, eligibility and charges in hindi. | क्रेडिटबी क्या हैं?

उसके बाद hdfc बैंक बाले के पास जाना होगा जो consumer durable loan देता होगा। आपको आवेदन करना होगा। अगर ये सब प्रक्रिया करने के बाद आपका अप्रूवल आ जाता हैं तो आपको मोबाइल मिल जायेगा।

ये भी पढ़े- धनी लोन ऐप क्या हैं?

5/5 - (1 vote)
Share
Spread the love

Leave a Comment