Money view personal loan in Hindi.( मनी व्यू पर्सनल लोन कैसे आवेदन करे।)

Share

Money view personal loan in Hindi.(मनी व्यू पर्सनल लोन कैसे आवेदन करे)आजकल के समय में हर कोई लोन लेना चाहता है। हर किसी को किसी चीज की जरूरत होती है जैसे कोई आपातकालीन स्थिति होती है तब उसे पैसों की जरूरत पड़ती है और पैसों के लिए लोन लेना पड़ता है और कई ऐसी चीजें जैसे कि मोबाइल फोन खरीदना, यात्रा, शादी, चिकित्सा, शिक्षा, घर का नवीनीकरण, इन सारे कामों के लिए लोन की आवश्यकता होती है।

आजका हमारा आर्टिकल Money View App के बारे में है। जिसके जरिए आपके लोन लेने की तलाश खत्म होने वाली है। आप Money View Loan की सहायता से लोन ले सकते हैं। आज मनी व्यू लोन के बारे में पूरी जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं। लेकिन सारी जानकारी अच्छे से पाने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से पढ़ना होगा।

 

मनी व्यू लोन ऐप क्या है।( Money view loan hindi)

 

Money View Loan app Review In Hindi

 

Money View App एक तरह की  Money Management App है। इसका उद्देश्य लोन की सहायता से लोगों को आर्थिक मदद मुहैया करवाना है। आप भारत के किसी भी शहर में ही क्यों ना हो आप इस ऐप की सहायता से Online Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें आप बहुत Low Interest Loan पा सकते हैं।

इस ऐप की सहायता से लोन सीधा आपके अकाउंट में ट्रांसफर होता है। ज्यादा कागजी कार्रवाई की भी जरूरत नहीं होती है। यह काफी बेहतरीन ऐप है। अगर आप लोन लेना चाहते हैं। वह भी बिना बैंक में चक्कर लगाए।

 

Money View Personal Loan app का ब्याज दर और अन्य शुल्क

 

  • ब्याज दर – 1.33% प्रति माह से शुरू।
  • लोन प्रोसेसिंग फीस – 2% से शुरू।
  • लोन का आंशिक और पूर्ण भुगतान – आंशिक भुगतान की सुविधा नहीं है 3 ईएमआई के बाद आप पूर्ण भुगतान कर सकते हैं आंशिक भुगतान।
  • लोन अवधि – 5 साल।
  • उम्र – 21 से 57 वर्ष।
  • ईएमआई बाउंस शुल्क – 400 + जीएसटी।

 

Money View Loan Interest Rate

किसी भी तरह का लोन लेने से पहले उसमें लग रहे Interest के बारे में जानना चाहते हैं कि आप जो लोन ले रहे हैं। उस पर कितना  ब्याज (Interest) लग सकता है। आपके मन में भी Money View Personal Loan के लिए सवाल तो आता ही होगा कि Money View Loan Interest Rate क्या है।

See also  Two wheeler loan features, benefits and charges in hindi.

हम आपको बता दें इसमें 1.33% प्रतिमाह जोकि साल का 16% प्रति वर्ष के बराबर है  मनी व्यू लोन ब्याज के कहीं आधार हैं जैसे कि आवेदक के रोजगार की स्थिति, क्रेडिट का स्कोर, पूर्ण भुगतान इतिहास, आय, प्राप्त की गई धनराशि, इत्यादि इन सभी के आधार पर Money View Loan Interest लगता है।

 

Money View Loan Eligibility Criteria

 

  • आवेदन करता India का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले की Job होनी चाहिए या फिर उसका self employee होना आवश्यक है।
  • आपका वेतन प्रतिमाह Bank Transfer होता हो।
  • ₹20000 प्रतिमा उन Cendidate के लिए जो क्रेडिट के लिए नए हैं जो कि NCR में रहते हैं।
  • ₹15000 प्रति माह उन आवेदकों के लिए जिनका Cibil Score 675 से ऊपर है अगर उनका मेट्रो शहर (मुंबई
  • और एनसीआर) को छोड़कर रहते हैं।
  • ₹25000 प्रति माह उनके लिए इनका Cibil Score 300 से 675 के बीच है।
  • ₹13500 या उससे अधिक प्रतिमा अन्य सभी के लिए।
  • जो Self Employee है उनकी आय कम से कम ₹25000 महीना होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले की आयु 21 साल से लेकर 54 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

 

Money View Loan Important Documents

आपको Money View Loan लेने के लिए निम्नलिखित Documents की जरूरत होने वाली है।

  • पहचान पत्र Adhaar Card या फिर PAN Card
  • निवास प्रमाण पत्र कोई भी दस्तावेज जिसमेंं आपका Current Address मेंशन हो।
  • बैंक की पिछले 3 महीने की Bank Statement With Salary Cradit के साथ।

Money View Loan Login

Money View Login करने के लिए हम आपको Steps से बताएंगे। इन steps को follow करके आप Money View Loan Portal पर Login कर सकते हैं।

 

  • सबसे पहले आपको किसी Browser पर Money View Search करना है और उसकी website पर जाना है।
  • Money View Website पर जाने के बाद आपको sign in पर click करना है।
  • फिर आपको अपना Resgister Mobile Number डालना है उसके बाद get OTP पर click कर देना है।
  • Get OTP करने के बाद आपके mobile number पर OTP आएगा।
  • फिर OTP को box में fill करने के बाद आपको confirm कर देना है।
  • इस तरीके से आपका Money View Portal Login हो जाएगा फिर आप ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

 

Money View App से लोन कैसे लें

जो हम आपको नीचे स्टेप बता रहे हैं यह steps follow करके आप Money View App से loan के लिए apply कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Play Store से Money View app को download कर लेना है उसके बाद उसे install कर लेना है।
  • App को ओपन करने के बाद आपसे जो Permission मांगी जाएगी उसे आपको Allow कर देना है।
  • उसके बाद आपको अपनी Language Select करनी और Get Start के Option पर Click करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी Gmail ID से account बना लेना है ।
  • Processप्रोसेस के बाद आप Home page पर पहुंच जाओगे।
  • अब आपको 2 Options नजर आएंगे Manage your money और Get an instant loan आपको 2nd Option Get an instant loan पर click करना है।
  • उसके बाद आपको अपना नाम और नंबर को दर्ज करना है उसके बाद Get OTP वाले option पर click कर देना है।
  • आपके मोबाइल पर जो OTP आएगा उस OTP को fill करके आपको verify कर देना है।
  • अब आपको इसके बाद कुछ Basic information डालनी है जिस information को भरने के बाद यह verify होगा कि आप लोन के लिए eligible है या नहीं है।
  • अच्छी तरीके से information भर देनी है और Loan Amount भी फील कर देनी है।
  • अगर आप Money View Loan App पर अपना Personal loan लेने के लिए eligible पाए जाते हैं तो आपको फिर अपने important documents को भी upload करना है।
  • यह Process Complete हो जाने के थोड़ी देर बाद ही आपके Account में लोन की राशि Instant Transfer कर दी जाती है।
See also  Personal loan review in hindi | पर्सनल लोन कैसे ले।

 

Benefits of money view loan app

अब हम आपको Money View Loan app के फायदे बताएंगे कि अगर आप Money View Loan App या फिर portal का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Money View Loan से क्या फायदा मिलने वाला है।

  • Money View Loan के द्वारा आपको Instant Personal Loan मिल जाता है।
  • आप Money View Loan के द्वारा 10,000 से लेकर 500000 तक अपनी आवश्यकता अनुसार लोन ले सकते हैं।
  • लोन की राशि सीधा आपके Bank Account में Transfer हो जाती है किसी Office में लोन लेने के लिए चक्कर नहीं मानने पड़ते हैं।
  • Money View के पूरे भारत के अंदर 5000 से अधिक लोकेशन पर Loan Provide करता है।
  • Money View App के द्वारा आपका डाटा सुरक्षित रहता है यह Application 256-bit encryption का इस्तेमाल डाटा को मैनेजमेंट करने के लिए करती है।
  • Money View Loan Apply करने के लिए आपको कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
  • Money View 100% online है किसी भी कागजी कार्रवाई की इसमें जरूरत नहीं होती है।

Money view fake or real( मनी व्यू फर्जी हैं या सही )

दोस्तों अक्सर जब हम कही से कोई काम कराते हैं तो हमारे दिमाग़ में एक ही सवाल आता हैं की क्या ये कम्पनी सच में सही हैं या फर्जी हैं। क्यों की आज के समय में लोगों के दोस्तवेज़ो को लेकर इतने ज़्यादा फ़र्जीवाडा हो रहा हैं। की क्या ही बताऊ।

लेकिन एक बात बता दु money view एक सही कम्पनी हैं जो ज़रूरत मंद को पैसे देती हैं हालाकि इसका व्याज दर काफ़ी ज़्यादा होता हैं।

See also  Cashe app से लोन कैसे ले।( Cashe loan app jankari in hindi)

 

Money View Loan से कितना लोन मिलता है

 

अगर Money View से लोन लेने की बात आए तो आप Money View के द्वारा 10,000 से लेकर ₹500000 तक का लोन मिल सकता है और यह एक अमाउंट होता है। जो आपके आपातकालीन स्थिति के कामों को करने के काम आता है।

Money View Loan Customer Care Number

 

  • Money View Customer care Number 080 4569 2002
  • लोन भुगतान संबंधी प्रश्न के लिए payment@moneyview.in
  • लोन संबंधी किसी भी प्रश्न के लिए loan@monveyview.in

 

अक्सर पूछे केन वाले सवाल 

प्रश्न-मनी व्यू पर्सनल लोन प्रदान करने में कितना समय लगता है?

उत्तर– मनी व्यू पर्सनल लोन लगभग 24 घंटे के भीतर आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि आ जाती है।

प्रश्न-क्या हमें मनीव्यू से दूसरा पर्सनल लोन मिल सकता है?

उत्तर- हां, आपको मनी भी उसे दूसरा पर्सनल लोन मिल सकता है लेकिन जब अगर आपने पहला लोन चुकाया हो।

प्रश्न-मनी व्यू एप से लोन लेना सुरक्षित है?

उत्तर- मनी व्यू कंपनी यह दावा करती है कि उसका सारा डाटा एप्लीकेशन में सुरक्षित है। क्योंकि इस एप्लीकेशन में 256-bit डाटा इंक्रिप्शन का उपयोग डाटा मैनेजमेंट को सिक्योर रखने के लिए किया जाता है

 

प्रश्न-मनी व्यू एप में लोन लेने के लिए क्या प्रोसेस फीस भी देनी होगी?

उत्तर-हां, आपको मनी व्यू एप पर जवाब लोन लेते हैं तो आपको 2% से लेकर 8% तक वार्षिक फीस प्लस जीएसटी के साथ देनी होती है।

 

निष्कर्ष

जैसे कि आप जानते हैं। बैंकों से लोन लेने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।  बैंकों से लोन लेने में काफी समय बीत जाता है। अगर आपको अपनी जरूरतों के हिसाब से लोन चाहिए तो Money View Loan (hindi) आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है। इसकी पूरी Privacy Policy पढ़ने के बाद ही आपको इसमें लोन के लिए Apply करना चाहिए।

आज का हामारा आर्टिकल Money View Loan से संबंधित था कि कैसे आप Online Money View App के द्वारा यह Money View Portal के द्वारा आप लोन ले सकते हैं। हमने आपको इसमें Money View से संबंधित काफी जानकारी दी है। अगर आपको ऐसी Informative Post और पाना चाहते हैं। आप हमारे Blog को Follow कर सकते हैं। अगर आप हमें अपना कुछ सुझाव देना चाहते हैं। फिर हमसे कुछ जानना चाहता है। आप हमें Comment कर सकते हैं।

कुछ और पढ़े:

4.9/5 - (8 votes)
Share
Spread the love

1 thought on “Money view personal loan in Hindi.( मनी व्यू पर्सनल लोन कैसे आवेदन करे।)”

  1. Muje abi tak loan paas nahi huva 2 bar Aisa problem aaya he ,,160000,dikaya sab hone agreement bi ho gaya ferbi loan paas nahi huva Kay ,,mera time West jata he app kuch bolte ho ki loan paas hota he ,,,or muje reference ka bi paisa mila nahi ,,mere dost mony view loan paas bi ho gaya ,fir bi mera Pisa aaya nahi 3000rs,,ye sab ham lok yeda banathe ho ,,abi me bi video bana ke dal tha hu ..

    Reply

Leave a Comment