(2022) e-shram card kya hain in hindi (ई-श्रम कार्ड घर बैठे कैसे आवेदन करे?)

Share

(2022) e-shram card kya hain in hindi (ई-श्रम कार्ड घर बैठे कैसे आवेदन करे?): e-shram एक भारत में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा 2022 में चलाने बाली एक योजना हैं जिसके अंतर्गत संपूर्ण भारत के असंगठित मजदूर कोई भी कार्यकर्ता जो असंगठित क्षेत्र में एक गृह आधारित कार्यकर्ता, स्वरोजगार कार्यकर्ता या मजदूरी कर्मचारी है,

जिसमें संगठित क्षेत्र में एक कर्मचारी भी शामिल है जो ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है या सरकार का नहीं है। कर्मचारी को असंगठित श्रमिक कहा जाता है। ऐसे व्यक्तियों का एक ऑनलाइन श्रम कार्ड बनेगा जिसे E-Shram कॉर्ड कहते हैं|

What is E-Shram Portal (इश्रम पोर्टल क्या हैं।)

दोस्तो श्रम और रोजगार मंत्रालय, जो भारत सरकार के सबसे पुराने और महत्वपूर्ण मंत्रालयों में से एक है, भारत के गरीब मजदूर भाईयो के हितों की रक्षा और सुरक्षा, कल्याण को बढ़ावा देने और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करके देश के श्रम बल के जीवन और सम्मान में सुधार के लिए लगातार काम कर रहा है। 

E-Shram card in hindi

किसानों और श्रमो को पता भी नही होगा की हमारे देश में विभिन्न श्रम कानूनों के अधिनियमन और कार्यान्वयन द्वारा संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों में श्रम बल के लिए, जो श्रमिकों की सेवा और रोजगार के नियमों और शर्तों को विनियमित करते हैं। काम किया जाता हैं।

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने असंगठित कामगारों (NDUW) का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के लिए e-SHRAM पोर्टल विकसित किया है, जिसे आधार के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें नाम, व्यवसाय, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल प्रकार और परिवार के विवरण आदि का विवरण होगा ताकि उनकी रोजगार योग्यता की अधिकतम प्राप्ति हो सके।

See also  Sukanya Samriddhi yojana benefits in hindi.(सुकन्या समृद्धि योजना के फ़ायदे) 2023.

और उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभों का विस्तार किया जा सके। यह प्रवासी श्रमिकों, निर्माण श्रमिकों, गिग और प्लेटफॉर्म श्रमिकों आदि सहित असंगठित श्रमिकों का पहला राष्ट्रीय डेटाबेस है।

अन्य पढ़े :Slice Card kaise apply kare

 

Benefits of E-shram Cards (ई-श्रम कार्ड के फ़ायदे)

दोस्तों बताया जा रहा हैं की e-shram कार्ड कोरोन की तीसरी लहर के आने की असंका में भारत के गरीब मजदूर भाई-बहनों को लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई जाने बाली एक योजना हैं।

इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ मिलेंगे।

  • E-shram कार्ड पूरे भारत में मान्य होगा।
  • पी.एम.एस.बी.वाई. के तहत दुर्घटना बीमा कवरेज भी मिलेगा।
  • आपदा या महामारी जैसे कठिन परिस्थितियों के केंद्र व राज्य सरकारों से मदद प्राप्त करने में आसानी होगी।
  • दुर्घटना से हुई मृत्यु अथवा स्थाई रूप से विकलांग होने पर दो लाख एवं आंशिक रूप से विकलांग होने पर एक लाख रुपए की अनुदान राशि प्राप्त होगी।
  • विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा लाभों वितरण भी e-shram के द्वारा किया जायेगा।
  • E-Shram पर पंजीकरण निशुल्क हैं।

Documents required for registration on E-Shram portal

दोस्तों अगर आप भी E-Shram पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको यह जानना बहुत जरूरी हैं की इसमें कौन-कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता की जानकारी
  • मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो।

Mode Of Registration (पंजीकरण का तरीका)

दोस्तों अगर आप E-Shram कार्ड के लिए पंजीकरण करने के लिए एलिजिबल हो तो आप तीन तरीको से E-Shram कार्ड के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

  • असंगठित श्रमिकों द्वारा स्वयं पंजीकरण।
  • CSC द्वारा पंजीकरण।
  • जिले में राज्य सरकार के फील्ड अधिकारी द्वारा पंजीकरण।

Eligibility for registration (पंजीकरण के लिए पात्रता)

दोस्तों अगर आप भी सोच रहे हैं की भारत सरकार द्वारा जो E-Shram के माध्यम से योजना का लाभ श्रमिकों को दिया जा रहा हैं। और आप उस योजना का लाभ लेना चाहते हैं।तो पहले आपको ये निश्चित करना पड़ेगा की आप इस योजना के लाभ के लिए किया जाने बाला पंजीकरण के लिए पात्रता रखते हैं।

  • श्रमिक की उम्र 16-60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • वह आय कर भरने बाला नही होना चाहिए।
  • वह ESIC or EPFO का लाभ न लेने बाला होना चाहिए।
See also  Sukanya Samriddhi yojana benefits in hindi.(सुकन्या समृद्धि योजना के फ़ायदे) 2023.

Self registration for e-shram card

दोस्तों यह तो हम लोग जानते ही हैं कि पीएम मोदी सरकार श्रमिकों के लिए कुछ न कुछ योजनाएं लाती रहती है जिससे कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) का फायदा मिल सके जिससे कोई भी बीच में घपला ना हो। गरीब मजदूर किसान भाइयों और श्रमिकों को लाभ मिल सके बिना किसी परेशानी के,

 तो इसके लिए किसान भाइयों को पहले रजिस्ट्रेशन के लिए CSC पर जाना होता था भारी लाइन लगती थी बड़ी परेशानी होती थी। इस बार Eshram कार्ड के लिए आपको किसी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है बस आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए।

आप घर बैठे सेल्फ रजिस्ट्रेशन करके 5 मिनट में eShram कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं,दोस्तों आज मैं आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताऊंगा कि कैसे आप eShram कार्ड का रजिस्ट्रेशन घर बैठे 5 मिनट में मोबाइल से कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में क्रोम browser खोलना हैं।
  • इसके बाद ई-श्रम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं।
  • इसके होम पेज पर जाकर रजिस्टर ऑन ई-श्रम Register on E-shram के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको Self  Registration लिखा दिखेगा।
  •  अब आपको दो ऑप्शन दिखेंगे भरने के लिए।
  • पहले वाले में आधार से लिंक मोबाइल नंबर भरे।
  • दूसरे में आपको जो कैप्चा लिखा होगा बही भरना हैं।
  •  ईपीएफओ और ईएसआईसी मेंबर स्टेटस no दर्ज करें।
  •  अब मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के विकल्प को चुनें।
  • अब जैसे ही OTP verify होगा फिर आपको आधार कार्ड नंबर डालना हैं।
  •  इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में टाइप करें।
  • अब आवेदन फॉर्म को पूरा भरें, जिसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, सैलरी, उम्र दर्ज करनी होगी।
  •  फॉर्म पूरा भरने के लिए जहां स्टार (*) मार्क हो वही जानकारी भरनी हैं।
  • आपको इसके साथ कोई भी documents अपलोड नही करने हैं अगर आपके पास नही हैं तो ।
  •  अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है।
  • अब आपके सामने डाऊनलोड UAN का ऑप्शन आ रहा होगा। जिस पर क्लिक करते ही e -Shram कॉर्ड डाउनलोड हो जाएगा।
See also  Sukanya Samriddhi yojana benefits in hindi.(सुकन्या समृद्धि योजना के फ़ायदे) 2023.

Helpdesk Support

दोस्तों जहां एक तरफ भारत सरकार ने आपके लिए श्रम कार्ड योजना 2022 में लागू की है उस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी अगर आप सामना कर रहे हैं या योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो टोल फ्री नंबर पर कॉल करके इससे संबंधित जानकारी ले सकते हैं और अगर कोई और परेशानी है तो उसकी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।

  • Toll Free Number: 14434 (सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक सोमवार से शनिवार)
  • Email: eshramcare-mole@gov.in

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो अगर पसंद आया तो ऐसे ही बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े सवालों के लिए आप मुझे टेलीग्राम ग्रुप और इंस्टाग्राम पेज पर ज्वाइन और फॉलो कर सकते हैं क्योंकि मैं वहां इंपोर्टेंट चीजें शेयर करता रहता हूं, धन्यवाद। 

ये भी पढ़े-

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न-ई-श्रम कार्ड से क्या लाभ हैं?

उत्तर- ई-श्रम कार्ड धारको को इस कार्ड पर 5लाख तक का स्वस्थ बीमा आयुष्मान कार्ड बनवाकर मिलेगा। और अगर किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती हैं तो प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत 2 लाख की धनराशि मिलेगी।

 

प्रश्न-ई-श्रम कार्ड का पैसा कब तक आयेगा?

उत्तर- जो किसान भाई ई-श्रम कार्ड का पंजीकरण कर चुके हैं उन लोगों के पैसे आने शुरू हो चुके हैं। और अगली किश्त जनवरी 2023 में आयेगी।

5/5 - (1 vote)
Share
Spread the love

Leave a Comment