Share
Upstox review in hindi, Upstox kya hain, upstox se paise kaise kamaye: दोस्तों आप लोगों ने upstox के बारे में सुना ही होगा। क्यों की आज कल इतने Advertisement जो आते हैं। और शायद Zerodha का नाम सुना होगा। तो आज आपको upstox के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।
Upstox Review in hindi(अपस्टॉक्स क्या हैं)
Upstox review in hindi: Upstox एक discount Brokerage कम्पनी हैं।जिसको पहले RKSV नाम से जानते थे। जिसकी शुरुआत 2012 मे Mr.Ravi Kumar और Mr. Shrini Viswanath ने मिलकर बनायी थी।इसका मुख्य कार्यालय मुम्बई मे हैं।
इसने अपनी Journey 2012 से शुरू की थी और अपने आपको बेहतर करते करते 2018 मे Top-20 में जगह बना ली थी। इसका 2018 मे 92,781 Client base के साथ 19 position पर था और फिर अपने अगले एक साल मे इसने अपने काम के बजह से धमाल मचा दिया। 2019 मे इसका client base 6,19,305/- पर पहुँच गया। जो सबसे अच्छे ब्रोकर के रूप मेन 4th स्थान मिला था।
और फिर अगला एक साल मे Upstox एक game Changer साबित हुआ। 2020 के अंत तक इसने 15,44,002 Active Client बना लिए थे।जिसने तमाम बेस्ट ब्रोकर को पीछा छोड़कर अपना नाम दूसरे स्थान पर कर लिया। और इसकी अखरी साल की 148% की growth हैं।
और आप लोग जनना चाहते होगे। पहले स्थान पर कौन ब्रोकर हैं तो आप लोगों को बता दु। आज के समय में Zerodha अपना नाम बेस्ट ब्रोकर की लिस्ट मे पहले स्थान पर किए हुए हैं। मैंने सम्पूर्ण जानकारी दी हुयी हैं। तो आपको पड़ना चाहिए।
upstox मे जो बड़ी कम्पनी निवेश कर रही हैं जैसे रतन टाटा, जीवीके डेविक्स और कलारी कैपिटल जैसे निवेशक समूहों द्वारा समर्थित मिला हैं। तो पाठको आप समझ गए होगे upstox kya hain.
ये भी पढ़े –
Upstox Product and Services or Facility
Upstox दिन प्रतिदिन अपने नये नये product जोड़ता जा रहा हैं। जो नीचे दिए गए हैं।
1-Equity Trading
अगर आप Beginner हैं और निवेश करना शुरू कर रहे हैं तो आपको केवल Equity Trading करना चाहिए। जब आप निवेश करना सीख और समझ आयेंगे तब आपको Commodity और दूसरे मे निवेश करना चाहिए।
2-Currency Trading
Upstox आपको Option देता हैं की आप Currency मे भी निवेश कर सकते हैं। लेकिन आप Beginner हैं तो पहले सीख लो। तब बाद ने Currency Trading करे।
3-Commodity Trading
Commodity Trading उसे कहते हैं जो इंसान द्वारा निर्मित की हुयी वस्तु को ख़रीदना और बेचना। जो प्रकृति द्वारा उत्पन्न नहि होती हैं। जैसे अनाज,चावल, दाल,सरिया,सोना,चाँदी और बहुत कुछ। Commodity Trading ज़्यादातर Gold और सिल्वर पर होती हैं।
commodity Trading ज़्यादातर दो तरह से होती हैं।
MCX-Multi Commodity Exchange
NCDEX-National Commodity Derivative Exchange
4-Future & Option
Future & Option मे निवेश करने के लिए आपको एक बात याद रखनी होगी। जब आप Upstox का Account खोल रहे होगे तो आपको Future & Option का चयन करना होगा और इसके साथ साथ आपको अपनी आमदनी का सबूत भी upload करना होता हैं। जब आपको Equity और Commodity खाता खोलने के लिए किसी भी प्रकार का आमदनी प्रमाण देने की आवश्यकता नहि होती हैं।
5-Mutual Fund Investment
Upstox आपको Mutual फ़ंड मे निवेश आसानी से निवेश करने का ऑप्शन प्रदान करता हैं।अगर आपको ये जानना हैं की mutual फंड क्या हैं इसमें कैसे निवेश करते हैं तो मैंने इस पर अग़ल से details में टॉपिक लिखा हैं जिसमें सम्पूर्ण जानकारी दी हुयी हैं
6-ETF
ETF एक फंड हैं जो किसी जो किसी index को replicate करता हैं। आप Upstox की मदद से ETF में निवेश कर सकते हैं।
7-Digital Gold
आज के समय के physical गोल्ड की बजह Digital Gold में निवेश करना बहुत आसान हो गया हैं। इसमें जोखिम भी बहुत कम होता हैं। और Upstox की मदद से आप Daily की बाज़ार क़ीमत पता कर सकते हैं।
8-Government Security Bond
9-IPO Investment
Upstox की मदद से आप किसी भी Company के निकले Ipo मे निवेश कर सकते हैं। Upstox की मदद से Ipo मे निवेश करना बहुत आसान हो जाता हैं।
10- 3 in 1 Account
Upstox आपको 3 in 1 Account भी देता हैं जिसमें आपको Indusind bank का Zero balance Account, Demat Account और trading Account मिलता हैं।3 in 1 Account की मदद से आपको Trading करना बहुत आसान हो जाएगा। इसमें आप अपने Indusind bank से आप धन add करके Upstox में निवेश कर सकते हैं।
Documents Required for Open Demat Account
दोस्तो Upstox में खाता खोलने के लिए जिन दस्तावेज की ज़रूरत पड़ती हैं बो नीचे दिए गए हैं।
पहचान प्रमाण
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- मतदाता पहचान पत्र
- नरेगा जॉब कार्ड
- केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित कोई भी दस्तावेज
(इनमे से कोई भी एक )
पता प्रमाण
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- नरेगा जॉब कार्ड
- उपयोगिता बिल जो किसी भी सेवा प्रदाता (बिजली, टेलीफोन, पोस्टपेड .) का दो महीने से अधिक पुराना न हो
- मोबाइल फोन, पाइप गैस, पानी का बिल)।
- बैंक खाता या डाकघर बचत बैंक खाता विवरण।
बैंक प्रमाण
- कैन्सल चेक
- बैंक स्टेट्मेंट
How To Open Demat Account in Upstox.
Upstox Account आप दो तरह से खोल सकते हैं । Online और Offline.
Online Account Opening
आज के समय में जब भारत में आये दिन नयी नयी तकनीकी आती रहती हैं। तो सभी लोग किसी भी काम को Physical करना उचित नहि समझते हैं क्यों की इसमें समय की बरवादी होती हैं।
इसी प्रकार डीमैट खाता भी ऑनलाइन खोलना चाहिए। इसके लिए ग्राहक साइन अप कर सकते हैं और पंजीकरण प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। जब तक आपके पास एक आधार कार्ड है जिसमें आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है, तो आप कुछ ही मिनट में खाता खोल सकते हैं।
- Upstox ऑनलाइन डीमैट खाता खोलने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
- अपना मूल विवरण दर्ज करें, और साइन अप पर क्लिक करें।
- अपने दस्तावेज़ों (आधार, पैन, रद्द किया गया चेक, और आपका नवीनतम बैंक विवरण) की स्कैन की गई प्रतियां (यानी सॉफ्ट कॉपी) अपने पास रखें, जब आपको उन्हें अपलोड करने का निर्देश दिया जाए।
- अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए अपना आधार विवरण और आपके लिंक किए गए मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
अब आपका डीमैट अकाउंट खुल जाएगा।
Account opening charges in upstox. (अपस्टॉक्स अकाउंट फ़ीस & चार्जेस)
मुख्य रूप से, इन शुल्कों को 3 प्रकारों में वर्गीकृत किया जा सकता है:
1-Account Opening Charge(अपस्टॉक्स खाता खोलने का शुल्क)
दोस्तों अगर आप Share Market में निवेश करना चाहते हैं जिसके लिए आपके पास डीमैट और ट्रेडिंग खाता की ज़रूरत हैं अगर बो बेहतरीन Brokerage कम्पनी मिल जाती हैं तो आपको Nominal Charges नहि देखने चाहिए। वैसे आपको बता दु। Upstox में खाता खोलने की फ़ीस ज़ीरो हैं लेकिन कभी कभी फ़ीस भी Apply हो जाती हैं॥
2- Upstox Annual Maintenance Charge
दोस्तों बहुत सी Brokerage कम्पनी Annual Maintenance Charge सालना लेती हैं और बहुत सी कम्पनी फ़ीस ही नहि लेती हैं। लेकिन Upstox annual maintenance charges आपसे सालना ₹300 के आसपास फ़ीस लेता हैं। लेकिन फ़ीस आपको प्रत्येक महीने देनी होती हैं जो ₹25 के आसपास होती हैं जो इतनी कम होती हैं की हम लोग आसानी से अदा कर सकते हैं।
3-Transactions Charge
लेनदेन शुल्क आपका ब्रोकर आपके स्टॉक या अन्य प्रतिभूतियों को आपके डीमैटरियलाइज्ड खाते को उपयोग करने के लिए लगाएगा। Upstox आपसे न्यूनतम डीमैट खाता खोलने का शुल्क (150 रुपये + कर) लेते हैं। उसी राशि का वार्षिक रखरखाव शुल्क भी खाते पर लागू होता है।
अपस्टॉक्स ने लेन-देन शुल्क के साथ-साथ लागत को कम रखना जारी रखा है – 13 + 5.5 + कर (सीडीएसएल के डिपॉजिटरी शुल्क के रूप में 5.5 रुपये) चार्ज करना – बड़ी पारंपरिक ब्रोकिंग फर्मों की तुलना में काफी कम है।
जबकि डिस्काउंट ब्रोकरेज खाता खोलने की कम फीस और ब्रोकरेज लेते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वे सेवाओं में कटौती करते हैं।
Equity Charges
Upstox Charges | Equity Delivery | Equity Intraday | Equity Futures | Equity Options |
---|---|---|---|---|
Brokerage | ₹20 or 2.5% whichever is lower on Equity Delivery | Rs. 20 per executed order or 0.05% (whichever is lower) | Rs. 20 per executed order or 0.05% (whichever is lower) | Flat Rs. 20 per executed order. |
Transaction Charges | NSE: 0.00345% per trade on buy & sell. BSE: charges vary as per the scrip group |
NSE: 0.00345% per trade on buy & sell. BSE: charges vary as per the scrip group |
NSE: Exchange turnover charge: 0.0020% Clearing charge: 0.0002% |
NSE: Exchange turnover charge: 0.053% Clearing charge: 0.005% |
Demat transaction charges | Rs. 18.5 per scrip per day only on sell. | No charges | No charges | No charges |
SEBI Charges | Rs. 5/Cr | Rs. 5/Cr | Rs. 5/Cr | Rs. 5/Cr |
Stamp Duty | 0.015% or ₹1500 / crore on buy side | 0.003% or ₹300 / crore on buy side | 0.002% or ₹200 / crore on buy side | 0.003% or ₹300 / crore on buy side |
How to earn Money from upstox (अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए)
Upstpx से पैसे कैसे कमाये ये सवाल अक्सर लोगों के मन में आता होगा लेकिन अपस्टॉक्स से पैसे कमाना बहुत ज्यादा आसान है | इसमें पैसे कमाने के दो तरीके हैं या तो आप refer and earn से पैसे कमाओ या तो आप शेयर खरीद या बेच कर के पैसे कमाओ लेकिन ज्यादातर लोग ऐसे हैं जिन्हे शेयर मार्किट के बारे में बिलकुल भी पता नहीं होता इसलिए Upstox का refer and earn पैसे कमाने का सबसे अच्छा एक माध्यम है |
जहां Upstox एक refer का 1500 रूपये तक भी दे रहा है बहुत से लोगों ने Upstox से अभी तक लाखों रूपये कमाए हैं आप भी देर मत करो आज ही Upstox पर अपना Demat अकाउंट ओपन कर के पैसे कमाना शुरू करें | पैसे कमाने का यह एक लिमिटेड ऑफर है इसको हाथ से ना जाने दें |
पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना डीमैट खाता खोलना होगा। उसके बाद आपको Upstox partner program पर रिजिस्टर करना होगा। उसके बाद हर एक रेफरल पर पैसा ही पैसा।
- पैसे कमाना इतना आसान नहीं होता हैं। Upstox रेफर करने के लिए आपके पास नेटवर्क होना चाहिए।
- आप हर किसी को upstox रेफर नही कर सकते, मेरा कहने का मतलब हैं की जो upstox के द्वारा शेयर बाजार में निवेश कर सकता हैं। उसी को रेफर करना आपके लिए फायदेमंद हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न -अपस्टॉक्स कॉल और ट्रेड शुल्क क्या हैं?
उत्तर – आप अपस्टॉक्स टीम को कॉल कर सकते हैं और ₹50 + GST प्रति ऑर्डर के लिए फोन के माध्यम से अपने ट्रेड कर सकते हैं।
प्रश्न -इक्विटी में ट्रेडिंग की ब्रोकरेज लागत क्या है?
उत्तर – आपसे कुछ दिनों, हफ्तों या महीनों के बाद स्टॉक खरीदने और उन्हें बेचने के लिए ₹20 प्रति ऑर्डर या 2.5% जो भी कम हो, का ब्रोकरेज शुल्क लिया जाएगा। इसे इक्विटी डिलीवरी ऑर्डर कहा जाता है। *ये शुल्क 21 सितंबर, 2021 को या उसके बाद ऑनबोर्ड किए गए सभी ग्राहकों पर लागू होंगे। उसी दिन स्टॉक खरीदने/बेचने के लिए, जिसे इक्विटी इंट्राडे ऑर्डर के रूप में जाना जाता है, आपसे ₹20 प्रति ऑर्डर या 0.05% (जो भी कम हो) का ब्रोकरेज शुल्क ऑर्डर खरीदने और बेचने दोनों के लिए लिया जाएगा।
प्रश्न – अपस्टॉक्स फ़ीस वर्सेस ज़ीरोधा फ़ीस में तुलना?
उत्तर – ज़ेरोधा शुल्क रुपये से कम 20 प्रति ऑर्डर या 0.03%, जबकि अपस्टॉक्स शुल्क रु 20 प्रति ऑर्डर या 0.05%। अगर आपका ऑर्डर वैल्यू 67००० रुपये से अधिक है तो दोनों ब्रोकर समान राशि यानी 2० रुपये चार्ज करेंगे।
ये भी पढ़े-
- SIP क्या हैं, सिप में निवेश कैसे करे?
- IPO क्या हैं?
- best डिमैट अकाउंट कौनसा हैं?
- 5 पैसा डिमैट अकाउंट फ़ायदे और फ़ीस।
निष्कर्ष
पाठको इस आर्टिकल में मैने बताया की Upstox review in hindi. upstox kya hain। और अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए।
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो अगर पसंद आया तो ऐसे ही बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े सवालों के लिए आप मुझे टेलीग्राम ग्रुप और इंस्टाग्राम पेज पर ज्वाइन और फॉलो कर सकते हैं क्योंकि मैं वहां इंपोर्टेंट चीजें शेयर करता रहता हूं, धन्यवाद।
For More Banking Related Information Join and follow us on below link
Join our telegram Group | Click here |
Follow On Instagram page | Click here |
I want a vdo how to create demat account in upstox
आप ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके upstox डीमैट खाता आसानी से खोल सकते हैं।