क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड, विशेषतायें, फ़ीस, लाभ और जानकारी।

Share

Club Vistara Indusind Bank Explorer Credit Card (क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड)यदि आप भी काफी अच्छा जीवन जीना चाहते हैं और साथ में ही अपने जीवन जीने के अंदाज को बदलना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं जो आपके जीवन को काफी आसान बना देगा और साथ में ही इस कार्ड की मदद से आपको काफी सुविधा भी मिलेंगे |

क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड, विशेषतायें, फ़ीस, लाभ और समीक्षा ।

आपको एक सुंदर जीवन का अनुभव देने के लिए हम आपके लिए क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड लाए हैं | और यह एक ऐसा कार्ड है जिसे काफी पुरस्कार मिल चुके हैं और क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड के साथ, आप यात्रा और जीवन शैली पर लाभ उठा सकते हैं और आप हर बार क्रेडिट कार्ड स्वाइप करने पर रीवार्ड प्वाइंट भी अर्जित कर सकते हैं । और इसी के साथ इस कार्ड को बनवाने पर आपको वेलकम बोनस के तौर पर काफी अच्छे रिवार्ड्स मिलते हैं ।

और आज हम आपको इस क्रेडिट कार्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे और इसे आप कैसे बनवा सकते हैं इसके बारे में भी आपको बताएंगे ।

इंडसइंड बैंक के बारे में

इंडसइंड बैंक, जिसने 1994 में अपना परिचालन शुरू किया था, उपभोक्ता और कॉरपोरेट ग्राहकों दोनों की जरूरतों को पूरा करता है। इसमें मल्टी चैनल डिलीवरी क्षमताओं का समर्थन करने वाला एक मजबूत प्रौद्योगिकी मंच है। बैंक के 2 प्रतिनिधि कार्यालय भी है, एक लंदन में है और दूसरा दुबई में।

बैंक प्रौद्योगिकी के माध्यम से अपने व्यवसाय को चलाने में विश्वास रखता है। इसका अन्य बैंकों के साथ बहुपक्षीय गठजोड़ है जो अपने ग्राहकों के लिए अपने एटीएम तक पहुंच प्रदान करता है।

ये भी पढ़े- कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ।

क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएं।

इसमें निम्न प्रकार की विशेषताएं शामिल है जैसे –

  • किसी भी प्रकार के बीमा या सरकारी भुगतान एवं ईंधन पर खर्च किए जाने वाले प्रत्येक ₹200 पर आपको रिपोर्ट पॉइंट्स दिए जाएंगे। 
  • इसके साथ ही आपको मनोरंजन से संबंधित सुविधाएं भी दी जा रही है जैसे आपको हर महीने दो मुफ्त मूवी टिकट दिए जाएंगे।
  • इसके साथ ही आपको किसी भी होटल में रात्रि भोज पर डिस्काउंट वाउचर मिलेगा जिसके साथ आप अपने काफी पैसे बचा पाएंगे।
  • हमारे द्वारा चलाए जाने वाले विस्तार ऐप/वेबसाइट पर अगर आप ₹200 खर्च करते हैं तो उन पर आपको 8 रिवा‌ॅर्ड पॉइंट दिए जाएंगे।
  • आपको विस्तारा से एक कंप्लीमेंट्री बिजनेस क्लास टिकट वाउचर और इंडसइंड बैंक से ₹25000 मूल्य के गिफ्ट वाउचर मिलते हैं जो जॉइनिंग शुल्क का भुगतान करते हैं।
  • कंप्लीमेंट्री बिजनेस क्लास टिकट बाउचर कार्डधारक को विस्तारा घरेलू नेटवर्क पर यात्रा के लिए एक तरफा टिकट पर मूल किराया घटक की छूट प्राप्त करने का अधिकार देता है।
See also  Icici sapphiro credit card benefits, fees and review in hindi 2023.

इस कार्ड के लिए आवेदन करते समय आप निम्न में से किसी भी उपहार वाउचर का चयन कर सकते हैं।

क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ।

स्वागत लाभ :

  • इसमें आपको क्लब विस्तारा गोल्ड की मुफ्त सदस्यता मिलती है।
  • इसमें आपको एक लक्ष्य गिफ्ट कार्ड मिलता है-
  • एक क्रेडिट कार्ड के साथ आप भारत के 30 शहरों में 360 से अधिक स्टोर की उपस्थिति के साथ इससे अधिक वैश्विक लग्जरी और प्रीमियम ब्रांड ओ तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं।
  • क्लब विस्तारा एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड के साथ आप चार्ल्स और कीथ, लुई फिलिप, हश पप्पीज़ और अन्य से विभिन्न छूट वाउचर का आनंद ले सकते हैं।

यात्रा लाभ :

  • विजा सिगनेचर कार्ड धारक दुनिया भर में 450 से अधिक गंतव्यों पर एयरपोर्ट फास्टट्रैक इमीग्रेशन सेवा पर खुदरा दरों पर 20% की छूट का आनंद ले सकते हैं।
  • लग्जरी एयरपोर्ट ट्रांसफर सर्विस के साथ अपनी यात्रा अनुभव को बेहतर बना सकते हैं। वीजा सिगनेचर कार्ड धारक दुनियाभर के प्रमुख शहरों में एयरपोर्ट ट्रांसफर सेवा पर खुदरा दरों में 15% की छूट का आनंद ले सकते हैं।
  • इसके साथ आपको प्रायोरिटी पास प्रोग्राम की एक्सेस मिलती है।
  • और साथ ही हर 3 महीने में एक मुफ्त घरेलू लाउंज मिलता है।

एक्स्प्लोरर क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस और एनुअल फीस क्या है ?

यदि आप क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं तो आपको इसके लिए 40,000 की जॉइनिंग फीस लगेगी और इसी के साथ आपको अलग से जीएसटी के पैसे भी लगेंगे और साथ में यदि हम एनुअल फीस की बात करें तो हर साल आपको ₹10000 की एनुअल फीस जमा करनी होगी और इसमें भी जीएसटी लागू रहेगा

See also  Zenith credit card features, benefits, charges in Hindi (जेनिथ क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे)

इंडसइंड बैंक एक्स्प्लोरर क्रेडिट कार्ड की माइलस्टोन लाभ क्या-क्या है?

इंडसइंड बैंक एक्स्प्लोरर क्रेडिट कार्ड बनवाने पर आपको कई प्रकार के मिलिस्टोन लाभ देखने को मिलते हैं और आप जितना ज्यादा पैसा इस क्रेडिट कार्ड की मदद से खर्च करते हैं आपको उतना ही लाभ प्राप्त होता है जैसी यदि आप 1 साल के अंदर 3 लाख रुपए खर्च करते हैं तो आपको 1 बिजनेस क्लास टिकट मिल जाएगा ।

और यदि आप 6 लाख रुपए खर्च करते हैं तो आपको एक और बिजनेस क्लास टिकट मिल जाएगा और ऐसे टोटल आपको 1 साल में करीब 5 बिजनेस क्लास टिकट मिल सकते हैं यदि आप कम से कम 15 लाख रुपए 1 साल के अंदर इस कार्ड की मदद से खर्च करते हैं

क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक एक्स्प्लोरर क्रेडिट कार्ड पात्रता मतदण्ड(Eligibility) क्या है।

  • एक्स्प्लोरर क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • आप एक भारतीय हैं तो ही आप इस क्रेडिट कार्ड को बनवा सकते हैं ।
  • आप किसी कंपनी में काम करते हो और आपको हर महीने तनखा मिलती हो या फिर आप खुद पैसे कमाते हो तो आप इस क्रेडिट कार्ड को बनवा सकते हैं ।

इंडसइंड बैंक एक्स्प्लोरर क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं।

इंडसइंड बैंक एक्स्प्लोरर क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आप इनकी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर यह क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं या फिर आप आपने शहर में स्थित किसी इंडसइंड बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर भी इस क्रेडिट कार्ड को आसानी से बनवा सकते हैं और इस कार्ड से संबंधित किसी और प्रकार की जानकारी भी आसानी से ले सकते हैं

कांटेक्टलेस क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं

हम आपको क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड के साथ सुपर सुविधाजनक चिप-आधारित संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड से परिचित कराते हैं। कॉन्टैक्टलेस फीचर आपको उन व्यापारिक स्थानों पर अपने क्रेडिट कार्ड को टैप करके अपनी दैनिक खरीदारी के लिए तेज, सुविधाजनक और सुरक्षित लेनदेन करने में सक्षम बनाता है ।

जहां मानक कार्ड भुगतान स्वीकार किए जाते हैं। अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सामान खरीदने, यात्रा के लिए, ऑनलाइन भुगतान करने के लिए या कॉमर्स वेबसाइटओं के माध्यम से, और भारत में या दुनिया में कहीं भी नगद निकाशी के लिए करें।

भारत में 10 लाख मर्चेंट आउटलेट और दुनिया भर में 30 मिलियन से अधिक आउटलेट्स पर खरीदारी करें जो कार्ड से भुगतान स्वीकार करते हैं, इसके अलावा मूवी टिकट बुक करने, उपयोगिता बिल भुगतान, यात्रा और ऑनलाइन खरीदारी के लिए आप क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं

See also  Top 10 lifetime free credit card in hindi. | बेस्ट लाइफ़ टाइम फ़्री क्रेडिट कार्ड।

 

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल में क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक एक्स्प्लोरर क्रेडिट कार्ड बनवाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी है और आपको हमने इसमें यह भी बताया कि इस कार्ड को बनवाने के लिए आपकी कितनी उम्र होनी चाहिए और साथ में ही हमने इस कार्ड को बनवाने के फायदे भी आपको बताये है और उसी के साथ यदि आप इस कार्ड को बनवाना चाहते हैं ।

तो आप इसे ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं और साथ में ही इनकी ब्रांच में विजिट कर कर भी यह क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं और इसी के साथ यदि आप यह कार्ड बनवाते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से वेलकम बोनस भी दिया जाता है जिसका आप लाभ उठा सकते हैं और हमें उम्मीद है कि आप हमारी दी गई जानकारी की मदद से आसानी से क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड बनवा लेंगे और साथ में इसका लाभ भी उठा सकेंगे

ये भी पढ़े-

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न- क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग चार्ज कितना है?

उत्तर– यदि हम जोइनिंग चार्जेस की बात करें तो इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग चार्ज 40000 + GST है।

 

प्रश्न- क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक एक्स्प्लोरर क्रेडिट कार्ड से सर्विस कैसे ले सकते हैं?

उत्तर– किसी भी प्रकार की सर्विस लेने के लिए आपको हेल्पलाइन नंबर दिया गया है जिस पर आप कभी भी कॉल करके किसी भी प्रकार की सर्विस ले सकते हैं और वह नंबर है – 1860 267 7777

 

प्रश्न- इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड की वेलकम बोनस क्या-क्या है?

उत्तर – आपको 1 साल के लिए कंप्लीमेंट्री विस्तारा गोल्ड टियर मेंबरशिप मिल जाएगी और विस्तारा की तरफ से एक कंप्लीमेंट्री बिजनेस क्लास टिकट वाउचर भी मिल जाएगा

 

प्रश्न- इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड के माइलस्टोन बेनिफिट्स क्या है?

उत्तर– यदि आप क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से 3 लाख रुपए खर्च कर देते हैं तो आपको 1 बिजनेस क्लास टिकट वाउचर मिल जाएगा और यदि आप पूरे साल में 15 लाख रुपए खर्च करते हैं तो आपको 5 बिजनेस क्लास टिकट वाउचर मिल जाएंगे

 

प्रश्न- इंडसइंड बैंक एक्स्प्लोरर क्रेडिट कार्ड बनवाने पर कितने रुपए का गिफ्ट वाउचर मिलेगा?

उत्तर– यदि आप इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हैं तो आपको ₹25000 के गिफ्ट वाउचर इंडसइंड बैंक की तरफ से दिए जाएंगे

 

5/5 - (1 vote)
Share
Spread the love

Leave a Comment