Flipkart Axis Bank credit card review in hindi. | फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे, आवेदन ऑनलाइन

Share

Flipkart Axis Bank credit card benefits & review in hindi: ऐसा क्रेडिट कार्ड जिससे फ्लिप्कार्ट और myntra पर खरीददारी करने पर हमेशा 5% असीमित कैशबैक मिलता हैं और अगर इसके अलावा आपने ऑनलाइन खरददारी की तो आपको 1.5% कैशबैक मिलता हैं, तो मुझे लगता हैं ऐसा क्रेडिट कार्ड की सचमे हमलोगो को जरूरत हैं।

क्रेडिट कार्ड क्या होता है।

एक ऐसा कार्ड जो 21वी सदी के नौजवान इसकी तरह ऐसे आकर्षक होते हैं जैसे तोता मैना की तरफ आकर्षक होता हैं। खासकर बो लोग जो मेट्रो शहर में रह रहे हैं और जॉब या व्यापार करते हैं, उनको क्रेडिट कार्ड लेने की लालसा लगी रहती हैं।

क्रेडिट कार्ड एक डिजिटल धन हैं जो बैंक या वित्तीय संस्था हम लोगो को प्रदान करती हैं। इसके अंतर्गत पहले व्यक्ति खरीददारी करता हैं उसके बाद भुगतान करता हैं।

Flipkart Axis Bank credit card- financial intimation

 

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड हैं जहां हर लेनदेन के साथ कैशबैक की बारिश होती है। यात्रा, खरीदारी, मनोरंजन और जीवन शैली सहित आपकी सभी पसंदीदा श्रेणियों में त्वरित कैशबैक के साथ, इस कार्ड से आप क्या कमा सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है।

Flipkart axis bank credit card benefits in hindi(फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे)

flipkart axis bank credit card benefits in hindi: कोई व्यक्ति अगर किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने की सोचता हैं तो एक सवाल आता हैं की क्या जिस बैंक का कार्ड लेना चाहता हैं तो इस कार्ड में क्या वो विशेषताएं और वो लाभ हैं जो वह व्यक्ति चाहता हैं। इसके लिए उस बैंक के क्रेडिट कार्ड के विशेषताएं और लाभ पता करना होता हैं। जो उस व्यक्ति को जरूरतों को पूरा करता हो।

  • वैलकम बेनेफ़िट्स 
  • असीमित कैशबैक 
  • निःशुल्क एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
  • फ़्यूल सरचार्ज वैवर 
  • ईएमआई ऑफ़र 
  • डाइनिंग ऑफ़र 
See also  एचडीएफसी रेगालिया क्रेडिट कार्ड: विशेषताएं, लाभ, शुल्क, और आवेदन कैसे करें 2023.

1-वैलकम बेनेफ़िट्स 

अगर कोई ग्राहक इस कार्ड को बनवा लेता हैं तो उसे कार्ड और बैंक के साथ जुड़ने पर एक वेलकम गिफ्ट मिलता हैं। जो नीचे दिए गए हैं।

Flipkart Axis Bank credit card के अंतर्गत कार्ड मिलने के 30 दिन के अंदर ग्राहक को कार्ड से पहला लेनदेन करने पर 500 रूपये का फ्लिपकार्ट का गिफ्ट वाउचर मिल जाता हैं।

इस कार्ड से Myntra पर पहले लेनदेन पर 15% का डिस्काउंट मैक्सिमम 500.

2-असीमित कैशबैक 

वैसे तो सभी क्रेडिट कार्ड कंपनिया कुछ अनोखे ऑफर बाजार में लेके आती हैं, जिससे वो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षक करती हैं। इसी प्रकार एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट से साझेदारी करके दोनो के मेल से एक क्रेडिट कार्ड का निर्माण किया जो एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के नाम से जाना गया।

अगर आप फ्लिपकार्ट, Myntra, और 2GUD पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करते हैं तो आपको 5% कैशबैक प्राप्त होता हैं। इसके अलावा चुनिंदा व्यापारियों से खरीदारी करने पर 4% कैशबैक प्राप्त होता है। और बाकी ऑनलाइन खर्च पर 1.5% कैशबैक कमाया जाता है

3-निःशुल्क एअरपोर्ट लॉज ऐक्सेस

आज के समय में क्रेडिट कार्ड कंपनी अपने ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए कुछ अनोखे ऑफर देती हैं जिसमे से एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस सुविधा एक आम सुविधा हो गई हैं।

सभी क्रेडिट कार्ड कंपनिया आपने ग्राहको को लुभाने के लिए यह सुविधा देती हैं।

इस कार्ड के अंतर्गत आपको डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती हैं। देश के अंदर किन्ही 4 एयरपोर्ट में साल में चार बार सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

4-फ़्यूल सरचार्ज वैवर

इस कार्ड के द्वारा आपको 400 रु. से 4000 रु. तक का फ्यूल खरीदने पर फ्यूल सरचार्ज माफ़। एक महीने में अधिकतम 500 रु. तक का फ्यूल सरचार्ज माफ़ होगा। जो की एक आम आदमी के लिए पर्याप्त होता हैं।

5-ईएमआई ऑफ़र 

इस कार्ड के द्वारा फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने पर ग्राहक को EMI ऑफ़र मिलते हैं। जिसकी शुरुआत 2,500 रु. से अधिक की खरीदारी के भुगतान को EMI में बदला जा सकता है

Flipkart Axis credit card eligibility(फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पात्रता)

अगर कोई व्यक्ति फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करना चाहता हैं तो उसके लिए कुछ पात्रता का मिलना आवश्यक हैं।

  • प्राथमिक कार्डधारक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • व्यक्ति या तो भारत का निवासी होना चाहिए या अनिवासी भारतीय होना चाहिए।
  • कृपया ध्यान दें कि ये मानदंड केवल सांकेतिक हैं और बैंक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदनों को स्वीकृत या अस्वीकार करने का अंतिम अधिकार सुरक्षित रखता है।
See also  एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड विशेषताएँ, लाभ, फ़ीस और आवेदन कैसे करे।

कुछ और पढ़े :


flipkart credit card apply documents (फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए दस्तावेज)

किसी भी क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए आमतौर पर समान प्रकार के दस्तावेज के जरूरत पड़ती हैं। जैसे पहचान सबूत,आमदनी सबूत आदि।

निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है:

  • पैन कार्ड की फोटोकॉपी या फॉर्म 60
  • रंगीन फोटो
  • आय के प्रमाण के रूप में नवीनतम पेस्लिप/फॉर्म 16/आईटी रिटर्न कॉपी

निवास प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):

  • पासपोर्ट
  • राशन पत्रिका
  • बिजली का बिल
  • लैंडलाइन टेलीफोन बिल

पहचान प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):

  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड

 

Flipkart Axis Bank credit Card apply(फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करे)

दोस्तों अगर आपने अपनी जरूरत के हिसाब से इस कार्ड की विशेषताएं और लाभ देख लिए हैं तो आपको समझ आ गया हैं को आप इस क्रेडिट कार्ड से कभी धन की बचत कर सकते हैं।

तो अब आपको जानना हैं की फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को कैसे आवेदन करे।

  • इसके लिए आपके पास दो रास्ते हैं। पहला वो रहता जो मैंने फॉलो करके अपना फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड बनवाया हैं।
  • इस कार्ड के आवेदन के लिए आपको फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
  • आपको एक बात का ध्यान रखना होगा, की अगर आप मेरी तरह जॉब करते हैं तो आपकी कम से कम वेतन 15000 मासिक होना चाहिए।
  • आवेदन करने में आपको 5-10 मिनट का समय लगेगा संपूर्ण ऑनलाइन प्रोसेस हैं।
  • सफलतापूर्वक आवेदन होने के बाद आपको 15-20 दिन के अंदर आपके पता पर कार्ड delivered ho जाएगा।

Flipkart Axis Bank credit card apply onlineFlipkart Axis Bank credit card apply online

Flipkart Axis credit card

Flipkart Axis Bank credit card apply eligibility

Flipkart Axis Bank credit card charges

 

मेरा कार्ड उपयोग करने का अनुभव

में इस कार्ड को पिछले 6 महीनो से उपयोग कर रहा हो और अभी तक मैने इस कार्ड से ₹6000 से ज्यादा की बचत की हैं। में ऑनलाइन जो भी शॉपिंग करता हु इस कार्ड के द्वारा करता हु, इससे मुझे 1.5% का कैशबैक मिलता हैं। और अगर में फ्लिपकार्ट पर कोई खरीददारी करता हु तो मुझे 5% का काशबैक मिलता हैं।

और इसके अलावा कभी कभार फ्लिपकार्ट पर एक्सिस क्रेडिट कार्ड से खरीददारी पर अतिरिक्त 10% कैशबैक का लाभ मिलता हैं। तो सीधा बताओ की मुझे यह क्रेडिट कार्ड बहुत पसंद आया हैं।

See also  15+ सबसे अच्छे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड | 15+ Best ICICI Bank credit card in hindi.

Flipkart axis bank credit card charges in hindi (फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड चार्जेस)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड चार्जेज: अगर आप इस फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करना चाहते हैं उससे पहले आपको इससे जुड़े फीस और शुल्क नीचे दी गई तालिका में सूचीबद्ध हैं उसे देखना चाहिए।

 

विवरण शुल्क
शामिल हेतु शुल्क 500
वार्षिक शुल्क द्वितीय वर्ष से रु 500
2,00,000 रुपये से अधिक के वार्षिक खर्च पर वार्षिक शुल्क माफ किया गया।
कार्ड बदलने का शुल्क (10/10/20 से प्रभावी) 100
नकद भुगतान शुल्क 100
वित्त प्रभार 3.6% प्रति माह (52.86% प्रति वर्ष)
विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क लेनदेन मूल्य का 3.5%
ओवर लिमिट पेनल्टी सीमा से अधिक राशि का 2.5% (न्यूनतम 500 रुपये)
अतिदेय जुर्माना या देर से भुगतान शुल्क शून्य यदि कुल देय भुगतान रु. 300
रु. 100 अगर कुल देय भुगतान 301 – रु500 रुपये के बीच है।
रु. 500 अगर कुल देय भुगतान 501 – रु1,000 रुपये के बीच है।
रु. 500 अगर कुल देय भुगतान 1,001 – रु.10,000 रुपये के बीच है।
रु. 750 अगर कुल देय भुगतान 10,001 और 25,000 रुपये के बीच है।
रु. 1000 अगर कुल देय भुगतान 25,001 और 50,000 रुपये के बीच है।
रु. 1000 अगर कुल देय भुगतान 50,000 रुपये से अधिक है
चेक रिटर्न या अनादर शुल्क या ऑटो-डेबिट रिवर्सल भुगतान राशि का 2% न्यूनतम के अधीन। रु. 450
रेलवे टिकट खरीदने या रद्द करने पर सरचार्ज जैसा कि आईआरसीटीसी/भारतीय रेलवे द्वारा निर्धारित किया गया है


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न- फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट सीमा क्या हैं?(flipkart axis bank credit card limit)

उत्तर– इस कार्ड की कम से कम लिमिट ₹20,000-5,00,000 हैं क्यों की जो में कार्ड उपयोग कर रहा हु उसकी लिमिट ₹23000 हैं।

 

प्रश्न- क्या फ़्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड सही हैं?

उत्तर–  जैसे की मैने बताया ने पिछले 6 महीनो से इस कार्ड का उपयोग कर रहा हु। और मुझे व्यक्तिगत बहुत पसंद आया हैं एक्सिस बैंक भी क्रेडिट कार्ड के मामले में बहुत अच्छी हैं।

 

प्रश्न- क्या में फ़्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफ़लाइन उपयोग कर सकता हूँ?

उत्तर– जी हां, लेकिन ऑफलाइन उपयोग करने पर आपको कोई भी कैशबैक का लाभ नहीं मिलेगा।

 

प्रश्न-flipkart axis bank credit card kitne din me aata hai?

उत्तर– में अपने फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की बात करूँ तो अप्लाई करने के 30 दिन के अंदर मुझे कार्ड प्राप्त हो गया था।

प्रश्न- Flipkart axis credit card apply?

उत्तर- आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऐक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाईट या फ्लिपकार्ट की वेबसाईट दोनों से कर सकते हैं।

प्रश्न-flipkart axis bank credit card benefits in hindi?

उत्तर- आप अगर फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से फ्लिपकार्ट और myntra पर ख़रीददारी करते हैं तो आपको  5% असीमित कैशबैक मिलता हैं।

ये भी पढ़े-

 

निष्कर्ष 

दोस्तों इस लेख में मैंने बताया की flipkart credit card apply करे,जिस पर हमेशा फ्लिपकार्ट और myntra पर 5% का कैशबैक मिलता हैं। इसके अलाबा flipkart axis bank credit card apply eligibility क्या हैं क्या सभी व्यक्ति इस कार्ड को ले सकते हैं।

में फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड का उपयोग काफ़ी समय से कर रहा हूँ क्यों की में फ़्लिपकार्ट का रेग्युलर ग्राहक हूँ तो मुझे हमेशा 5% कैशबैक का लाभ मिल जाता हैं। अगर आप भी फ़्लिपकार्ट या ऑनलाइन ख़रीददारी करते हैं तो आप भी फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड का आवेदन कर सकते हैं।

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो अगर पसंद आया तो इस लेख को 5 रेटिंग दीजिये। ऐसे ही बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े सवालों के लिए आप मुझे टेलीग्राम ग्रुप और इंस्टाग्राम पेज पर ज्वाइन और फॉलो कर सकते हैं क्योंकि मैं वहां महत्यपूर्ण चीजें शेयर करता रहता हूं, धन्यवाद।                    

4.5/5 - (4 votes)
Share
Spread the love

8 thoughts on “Flipkart Axis Bank credit card review in hindi. | फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे, आवेदन ऑनलाइन”

Leave a Comment