Top 10 lifetime free credit card in hindi. | बेस्ट लाइफ़ टाइम फ़्री क्रेडिट कार्ड।

Share

Top 10 lifetime free credit card in hindiआज के समय में हमारे देश मैं क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना एक आम बात हैं , यहां हर दूसरे ब्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड होता है जिसकी सहायता से वह आपने जीवन की जरुरतों को पूरा करता है। हमारे देश में बहुत सारे फाइनेंस कंपनियां और बैंक हैं जो क्रेडिट कार्ड के अंदर आए दिन ऑफर देते रहते हैं जिसका लाभ हर क्रेडिट कार्ड धारक उठा सकता है । हर व्यक्ति आज कल ऑनलाइन शॉपिंग का लाभ उठाना चाहता है क्योंकि आए दिन कोई न कोई ऑफर आते रहते है।

Top 10 lifetime free credit card in hindi. | बेस्ट लाइफ़ टाइम फ़्री क्रेडिट कार्ड।

इसलिए कुछ बैंक आपने ग्राहक के Benefits के लिए Lifetime Free Credit Card देते हैं , ताकि जो ब्यक्ति क्रेडिट कार्ड की Annual Charges दे नहीं सकते वो फ्री मैं क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए काफी लोग जो पहले क्रैडिट कार्ड इस्तेमाल नही करते थे, अब वो भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे ।इस आर्टिकल में बताएं जाने वाले सभी क्रेडिट कार्ड संपूर्ण रूप से यूजर के लिए लाइफटाइम फ्री हैं, आप इन क्रेडिट कार्ड में से किसीको भी इस्तेमाल कर सकते हैं और लाभ ले सकते हैं।

Top 10 lifetime free credit card in hindi

इस लेख ने मैंने काफ़ी खोज करके बेस्ट 10 लाइफ़टाइम फ़्री क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी निकली हैं जो नीचे दे गई हैं।

क्रेडिट कार्ड नाम सालाना फीस
1. ICICI Platinum Chip Credit Card ज़ीरो
2. IDFC First Bank Credit Card ज़ीरो
3. AU Bank Lit Credit Card ज़ीरो
4. ICICI Amazon Pay Credit Card ज़ीरो
5. UNI Credit Card ज़ीरो
6. Slice Credit Card ज़ीरो
7. Indusind Bank Aura Edge Platinum Credit Card ज़ीरो
8. My Zone Axis Credit Card ज़ीरो
9. Indian Oil Axis Bank Credit Card ज़ीरो
10. Yes Bank FinBooster Credit Card ज़ीरो

 

1. ICICI Platinum Chip Credit Card

आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से आने वाला यह क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है बस आप इसे एक बार लेंगे तो आपको ना तो इसके लिए कोई भी जॉइनिंग फीस देनी होगी और ना ही कोई एनुअल फीस देनी होगी और साथ में हर ₹100 की खरीदारी करने पर आपको 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे और इसके अलावा आपको 15% तक डाइनिंग बिल्स पर डिस्काउंट मिल जाते हैं।

See also  IndusInd Bank credit card features and benefits in Hindi

और इसके मंथली फाइनेंस चार्जेस 3.4% है और साथ में यदि हम इसके लेट पेमेंट फीस की बात करें तो वह ₹0 से लेकर ₹1200 तक है और यदि आप की उम्र 23 वर्ष से अधिक है तभी आप इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं।

 

2. IDFC First Bank Credit Card

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की तरफ से 4 क्रेडिट कार्ड आते है जो लाइफटाइम फ्री हैं और इनकी ना तो कोई जॉइनिंग फीस है और ना ही कोई एनुअल फीस है और यदि आप शॉपिंग करते हैं तो आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पर आपको हर ₹20000 की खरीदारी करने पर 10 गुना तक के रिकॉर्ड पॉइंट मिलेंगे और 6 गुना तक के रिवॉर्ड पॉइंट ऑनलाइन खरीदारी करने पर मिलेंगे और यदि आप आईडीएफसी क्लासिक क्रेडिट कार्ड लेते हैं ।

तो आपको उसमें भी हर ₹20000 की खरीदारी करने पर 10 गुना तक के रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे और साथ में ऑफलाइन खरीदारी करने पर भी 3 गुना तक रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे और साथ में इन दोनो क्रेडिट कार्ड पर आपको हर महीने मूवी टिकट्स पर 25% डिस्काउंट मिलेगा। 

 

3. AU Bank Lit Credit Card

ऐयू बैंक की तरफ से आने वाला यह क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री है और यदि आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन डोमेस्टिक खरीदारी करने पर करते हैं तो आपको 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर आपको 5 गुना रीवार्ड प्वाइंट मिलेंगे। इसी के साथ आपको हर 90 दिन में तीन-तीन बार 5% कैशबैक और 2% कैशबैक मिलेगा और यदि आप ₹400 से लेकर ₹5000 तक का फ्यूल ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको हर बार 1% फ्यूल सरचार्ज वेवर भी मिलेगा। 

 

4. ICICI Amazon Pay Credit Card 

आइसीआइसीआइ अमेजॉन पे क्रेडिट कार्ड भी एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है और इस कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको हर खरीदारी करने पर 1% का कैशबैक मिलेगा और यदि आप अमेजॉन प्राइम मेंबर हैं तो आपको अमेजॉन से खरीदारी करने पर 5% का कैशबैक मिलेगा और यदि आप अमेजॉन प्राइम मेंबर नहीं है,

तो आपको 3% का कैशबैक अमेजॉन से खरीदारी करने पर मिलेगा और इसी के साथ आपको डाइनिंग बिल पर कम से कम 15% का डिस्काउंट भी मिलेगा कुछ पार्टिसिपेटिंग रेस्टोरेंट्स पर और साथ में 1% का फ्यूल सरचार्ज वेवर भी मिलेगा हर पेट्रोल पंप पर।

See also  Kotak Credit Card: Charges, benefits and Apply Online in hindi 2023

 

5. UNI Credit Card

यदि आपको शॉपिंग करना काफी पसंद है तो यूनि की तरफ से आने वाला यूनि एनएक्स वेव क्रेडिट कार्ड आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इस क्रेडिट कार्ड पर आपको हर खरीदारी करने पर 1% का कैशबैक मिलेगा और साथ में यदि आप यूनि स्टोर पर स्पेंड करते हैं तो आपको 5 गुना तक की रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे और यह क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री होगा इसीलिए आपको जॉइनिंग फीस और एनुअल फीस नहीं देनी होगी और साथ में आपको हर महीने ₹500 तक का फ्यूल सरचार्ज वेवर भी मिलेगा।

 

6. Slice Credit Card

अगर आपकी उम्र 18 साल से अधिक है तो आप इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए मान्य है ।यह लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है, और साथ ही अभी इसके साथ जुड़ कर आप फ्री में 300 रुपए भी कमा सकते है और बाद में कार्ड को डेली Use के काम मे ला सकते है, ट्रांजेक्शन पर 2 % का कैशबैक भी स्लाइस क्रेडिट कार्ड की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन है जिसका मतलब है। इस कार्ड के लिए आपको किसी भी तरह का कोई भी चार्जेस नहीं देना है इस क्रेडिट कार्ड से आपको 10 लाख तक की लिमिट मिल सकती है।

स्लाइस कार्ड आपको इंस्टेंट लोन की सुविधा भी देता है , Offline कहीं पर भी आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो । जिसमें आपको 1 % तक का कैशबैक दिया जाता है ।आप इस कार्ड की मदद से अपने पैसो को बैंक अकाउंट या पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा इंट्रेस्ट देना पड़ेगा ।

 

7. Indusind Bank Aura Edge Platinum Credit Card 

इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड एक शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है, जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग करने जैसे ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट इत्यादि प्लेटफार्म पर

कर सकते हैं. यह क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग करने पर रीवार्ड्स प्वाइंट प्रदान करता है। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल डिपार्टमेंटल स्टोर खर्च, उपभोक्ता खर्च, टिकट बुकिंग, बिल भुगतान आदि पर भी रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। यह क्रेडिट कार्ड 1 लाख रुपए के यात्रा बीमा कवरेज के साथ भी आता है. इस क्रेडिट कार्ड से आप ₹5000 तक की कॉन्टैक्टलेस पेमेंट भी कर सकते हैं।

यदि आप न्यू यूजर है और आप शुरुआती समय में क्रेडिट कार्ड लेना चाहते तो आप इस क्रेडिट कार्ड को ₹500 की जॉइनिंग फीस के साथ ले सकते हैं, जिससे यदि आप समय पर क्रेडिट कार्ड की पेमेंट करते हैं तो आपको अधिकतम ₹200000 तक का क्रेडिट लिमिट मिल सकती है।

See also  एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड विशेषताएँ, लाभ, फ़ीस और आवेदन कैसे करे।

 

8. My Zone Axis Credit Card

माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड ईएमवी प्रमाणित चिप के माध्यम से सुरक्षित लेनदेन प्रदान करता है। माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड के लाभों में नि: शुल्क एयरपोर्ट के लाउंज का उपयोग और मनोरंजन पर रोमांचक ऑफ़र शामिल हैं जैसे मूवी टिकट पर कैशबैक। माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड की सुविधाओं और लाभों में ऑनलाइन शॉपिंग पर तत्काल छूट, बोनस 4000 रिवार्ड पुरस्कार, हवाई अड्डे के लाउंज तक पहुंच आदि शामिल हैं। फिल्मों, भोजन वितरण और ऑनलाइन खरीदारी पर तत्काल छूट, खरीदारी को ईएमआई में परिवर्तित करना, एयरपोर्ट के लाउंज के लिए कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस और माई जोन क्रेडिट कार्ड के और भी बहुत से लाभ है।

 

9. Indian Oil Axis Bank Credit Card

अब आप इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को इसके सभी मूल लाभों के साथ आजीवन मुफ्त कार्ड के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको 100 से 500 रुपये तक का Amazon वाउचर मिलेगा। और पहले 30 दिनों के भीतर आपके ईंधन लेनदेन पर 500 रुपए तक का कैशबैक भी मिलेगा । इसके अलावा, कार्ड विभिन्न श्रेणियों में एक अच्छी इनाम दर और कुछ अन्य लाभ प्रदान करता है।

एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड द्वारा विभिन्न श्रेणियों में दी जाने वाली रिवॉर्ड दरें इस प्रकार हैं, आईओसीएल ईंधन पंपों पर 100 (हर महीने 5,000 रुपये तक के लेनदेन के लिए)। प्रत्येक रुपये पर 5 एज रिवॉर्ड्स। ऑनलाइन शॉपिंग पर 100 खर्च किए।प्रत्येक रुपये पर 1 एज रिवॉर्ड पॉइंट। 100 कहीं और खर्च किए। इसके अलावा  BookMyShow के माध्यम से अपनी मूवी टिकट बुकिंग पर 10% की छूट प्राप्त करें। प्रत्येक रुपये के बीच सभी ईंधन लेनदेन पर आपको 1% ईंधन अधिभार छूट मिलती है। 200 और रु। 5,000 (अधिकतम छूट रु. 50 प्रति माह तक)।

 

10. Yes Bank FinBooster Credit Card

द फिनबूस्टर: यस बैंक – बैंकबाजार सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड भारत में अपनी तरह का पहला और यकीनन सबसे अधिक पुरस्कृत क्रेडिट कार्ड है । यह आपको नियमित क्रेडिट फिटनेस रिपोर्ट के साथ एक स्वस्थ क्रेडिट व्यवहार बनाने में मदद करता है जो आपको अपने वित्तीय स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देता है।

यदि आप अपने क्रेडिट स्कोर में सुधार करना चाहते हैं और उच्च पुरस्कार भी प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह कार्ड आपके लिए है।आपको रीयल-टाइम डैशबोर्ड के साथ मासिक आधार पर क्रेडिट फ़िटनेस रिपोर्ट मिलती है।

400 रुपये से 5,000 रुपये के बीच ईंधन लेनदेन पर ईंधन अधिभार पर 1% छूट का आनंद लें।

 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको 10 ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया है जो लाइफटाइम फ्री है और हमें उम्मीद है कि यदि आप भी कोई ऐसे ही केडिट कार्ड को ढूंढ रहे थे तो आप इस आर्टिकल की मदद से अपनी पसंद का क्रेडिट कार्ड ले सकेंगे और उस से भरपूर लाभ उठाएंगे।

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न- क्रेडिट कार्ड किसके लिए अच्छा है?

उत्तर– यदि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग करते हैं तो क्रेडिट कार्ड आपके लिए काफी अच्छा है।

 

प्रश्न- लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड कौन सा है?

उत्तर– आईसीआईसीआई प्लेटटिनम चिप और आईसीआईसीआई अमेजॉन पे क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है।

 

 

5/5 - (2 votes)
Share
Spread the love

Leave a Comment