Top 10 Best personal loan app in india in hindi in 2023.(शीर्ष 10 सबसे अच्छा पर्सनल लोन ऐप कौनसा हैं?)

Share

Best personal loan app in hindi: भारत में कोविड के बाद जब से लोगो का रोज़गार गया और जब बापस मिला तो कम तनख्वा पर मिला। जिससे केवल घर का खर्च ही चल सकता हैं जोड़ना तो बहुत दूर की बात हैं। ऐसे में बड़ती महगाई लोगो की आमदनी कम करती जा रही हैं। अगर किसी व्यक्ति के घर में सादी होती हैं तो उसे लोन लेना ही पड़ता हैं। 

Top 10 Best personal loan app in india in hindi in 2023.(शीर्ष 10 सबसे अच्छा पर्सनल लोन ऐप कौनसा हैं?)
शीर्ष 10 सबसे अच्छा पर्सनल लोन ऐप कौनसा हैं?

 

ऐसे व्यक्ति जिनकी सैलरी अच्छी नहीं हैं या सैलरी स्लिप नहीं मिलती हैं या काफ़ी लोन चल रहे हैं तो बैंक ऐसे लोगो का लोन रद्द कर देते हैं। लेकिन इन लोगो को भी पर्सनल लोन ऐप के ज़रिए घर वैठे मोबाइल से लोन मिल सकता हैं। इस लेख में मैंने शीर्ष 10 सबसे अच्छा पर्सनल लोन ऐप कौनसा हैं? इसके बारे में बताया हैं।

Top 10 Best personal loan app in india in hindi in 2023.(शीर्ष 10 सबसे अच्छा पर्सनल लोन ऐप कौन सा हैं?)

See also  होम लोन क्या हैं, ब्याज दर, योग्यता, कैसे अप्लाई करे पूरी जानकारी।

 

नावी पर्सनल लोन ऐप (Navi Personal loan app)

नावी ऐप एक बेस्ट पर्सनल लोन ऐप हैं जिसके ज़रिए कोई भी व्यक्ति 20 लाख तक का पर्सनल लोन घर वैठे ले सकता हैं। इसकी ब्याज दर 9.9%-45% सालाना और इसकी अवधि 72 महीने तक की हैं।

  • ब्याज दर- 9.9%-45%
  • अवधि- 72 महीने 
  • लोन- 20 लाख तक

 

क्रेडिटबी पर्सनल लोन ऐप (Kreditbee Personal loan app)

क्रेडिटबी एक तुरंत पर्सनल लोन देने बाला एप्लीकेशन हैं जो दोनों प्लेटफार्म ऐपल स्टोर और प्ले स्टोर पर पाया जाता हैं। इसकी मदद से बिना कोई भौतिक दस्तावेज दिए घर बैठे पर्सनल लोन एक दिन के अंदर ले सकते हैं। इस पर्सनल लोन ऐप के अंदर तीन प्रकार के लोन उपलब्ध हैं।

  • ब्याज दर- 18%-36%
  • अवधि- अधिकतम 36 महीने 
  • लोन- 3 लाख तक

 

निरा पर्सनल लोन ऐप (Nira personal loan app)

निरा एक तुरंत लोन देने बाला पर्सनल लोन ऐप हैं जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति जो जॉब या व्यापार करता हैं घर वैठे बिना कही जाये अपने मोबाइल की मदद से वीके दिन के अंदर 1 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकता हैं।

  • ब्याज दर- 20%-36%
  • अवधि- 12 महीने 
  • लोन- 1 लाख तक

 

पेटीएम पर्सनल लोन ऐप (Paytm Personal loan app)

अगर आप पेटीएम के रेगुलर उपभोक्ता हैं और आपको पर्सनल लोन कि अचानक ज़रूरत महसूस जो रही हैं तो आप 3 लाख तक का पर्सनल लोन अपने पेटीएम ऐप की मदद से ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पेटीएम ऐप में देखना होगा की कही प्री-अप्रूव्ड ऑफर तो नहीं। अगर मिल जाता हैं तो बहुत अच्छा हैं।

  • ब्याज दर- 18%-36%
  • अवधि- 36 महीने 
  • लोन- 3 लाख तक
See also  MoneyTap loan fees, apply online review in hindi. Is MoneyTap safe ?


मनीव्यू पर्सनल लोन ऐप (Moneyview Personal loan app)

मनीव्यू पर्सनल लोन ऐप आज तक का सबसे बेहतरीन पर्सनल लोन ऐप हैं जो केवल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं इस पर्सनल लोन ऐप की मदद से आप एक दिन के अंदर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं लेकिन पहली बार में आपको 1लाख तक का लोन बहुत आसानी से मिल जाता हैं।जैसे जैसे आप इसकी ईएमआई पेमेंट कर देते हैं वैसे ही आपकी लोन योग्यता बढ़ती जाती हैं।

  • ब्याज दर- 18%-36%
  • अवधि- 60 महीने 
  • लोन- 5 लाख तक



मनीटैप पर्सनल लोन ऐप (Moneytap Personal loan app)

मनीटैप एक पर्सनल लोन ऐप हैं जिसकी मदद से आपको तुरंत लोन की अवश्यता पूर्ण होती हैं। जिसको किसी बैंक से लोन नहीं मिल रहा हो उसे इस ऐप से तुरंत लोन मिल जाता हैं इसके लिए आपको ऐपल स्टोर या प्ले स्टोर से मनीटैप ऐप को डाउनलोड करना होगा और अपनी पर्सनल जानकारी और ऑफिसियल जानकारी भरनी होगी।

  • ब्याज दर- 18%-40%
  • अवधि- 36 महीने 
  • लोन- 5 लाख तक



पेसेंस पर्सनल लोन ऐप (PaySense Personal loan app)

अगर किसी व्यक्ति की कोई भी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं हैं और उसको तुरंत लोन की ज़रूरत हैं तो ऐसे व्यक्ति पेसेंस पर्सनल लोन ऐप की मदद से घर वैठे डिजिटली लोन ले सकते हैं पेसेंस ऐप का आईडीएफ़सी फर्स्ट बैंक के साथ साझेदारी हैं। लोन अप्लाई करने के लिए ऐपल स्टायर या प्ले स्टोर से पेसेंस ऐप डाउनलोड करे और पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करे।

  • ब्याज दर- 20%-36%
  • अवधि- 36 महीने 
  • लोन- ₹5000-5 लाख तक


क्रेडिटट् पर्सनल लोन ऐप (Creditt Personal loan app)

क्रेडिटट् एक इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप हैं जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति तुरंत 5000-35000 तक का पर्सनल लोन ले सकता हैं। लोन लेने के लिए ऐपल स्टोर या प्ले स्टोर से क्रेडिटट् ऐप डाउनलोड करके लोन अप्लाई करना होगा। 

See also  प्रॉपर्टी लोन कैसे मिलेगा। loan against property क्या हैं?

क्रेडिटट् लोन कस्टमर केयर नंबर 

  • email: customer.support@creditt.in
  • call: +91 7400176084

 

  • ब्याज दर- 18%-36%
  • अवधि- 12 महीने 
  • लोन- 5000-35000 तक



धनी पर्सनल लोन ऐप (Dhani Personal loan app)

 धनी एक पर्सनल लोन ऐप के साथ साथ एक बड़ी कंपनी भी हैं जिसमे हाउसिंग लोन, कार लोन, टू व्हीलर लोन और बहुत सारे लोन दिये जाते हैं। धनी ऐप ₹1000 से ₹15 लाख तक का पर्सनल लोन देने का दावा करता हैं। 

  • ब्याज दर- 18%-36%
  • अवधि- 3माह -24 महीने 
  • लोन- 1000-15लाख तक

 

जेस्टमनी पर्सनल लोन ऐप (Zestmoney Personal loan app)

जेस्टमनी एक पर्सनल लोन ऐप के साथ साथ एक क्रेडिटलाइन हैं जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति Amazon और फ़्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट से कोई भी ख़रीददारी कर सकता हैं और बाद में आसान सी किश्तों में भुगतान कर सकता हैं। जब किश्तों का भुगतान हो जाता हैं तब जेस्टमनी ऐसे व्यक्तियों को पर्सनल लोन ऑफर करती हैं।

  • ब्याज दर- 18%-36%
  • अवधि- 9माह – 12महीने 
  • लोन- 1लाख तक
  • प्री-क्लोज़र फ़ीस- 0
  • एप्लीकेशन फ़ीस-0

 

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में बस इतना ही, इस लेख में मैंने आपको 10 best personal loan app in india in hindi में संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी हैं अब आपको इन 10 पर्सनल लोन ऐप मेसे किसी एक ऐप के बारे में विस्तार से जानना हैं तो आप उस पर क्लिक करके उस ऐप के बारे में विस्तार से जान सकते हैं ।

अगर आपको पसंद आये तो आप उस पर्सनल लोन ऐप के माध्यम से लोन लेकर अपनी ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो आप नीचे रेटिंग दीजिए। धन्याबाद!!

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न- बेस्ट लोन ऐप इन इंडिया कौन सा हैं?

उत्तर– आप घर वैठे पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप नावी, मनीव्यू और पेटीएम इन ऐप के ज़रिए तुरंत पर्सनल लोन ले सकते हैं।

 

प्रश्न- मुझे तुरंत लोन चाहिए कैसे मिलेगा?

उत्तर– आपको 10 बेस्ट पर्सनल लोन ऐप के ज़रिए घर वैठे तुरंत लोन मिलेगा।

 

प्रश्न-  तुरंत लोन देने वाला ऐप कौनसा हैं?

उत्तर– घर वैठे ऑनलाइन तुरंत लोन देने वाला ऐप मनीव्यू, क्रेडिटबी और नावी पर्सनल लोन ऐप हैं।

 

4.9/5 - (8 votes)
Share
Spread the love

Leave a Comment