(2022)Personal Loan kya hain in hindi.| पर्सनल लोन कैसे ले।

Share

Personal Loan क्या हैं: Personal loan एक जोखिम भरा लोन होता हैं इस लोन का व्याज दूसरे लोन की तुलना में ज़्यादा होता हैं दोस्तों में तो सलाह दूँगा आप इस लोन को तभी ले जब आपको कोई आपातकालीन समस्या हो क्यों की अगर कोई व्यक्ति personal loan लेता हैं तो बो क़र्ज़े में डूबता चला जाता हैं फिर बो चाह कर भी इतने आसानी से क़र्ज़े से बाहर नहि निकल पाता हैं

personal loan in hindi

Personal loan kya hain

आज के समय में यानी की कोविद-19 अभी खतम नहि हुआ हैं तो बहुत लोगों ने अपनी नोकरी खोयी हैं व्यापारियों ने अपने व्यापार में घाटा उठाया हैं जिसके कारण लोगों में personal loan की ज़्यादा ज़रूरत सामने आयी हैं

आज में आपको बताऊँगा आगर अपने सोच लिया हैं अगर आपको personal loan चाहिए तो खा से कराना चाहिए और इसमें क्या डॉक्युमेंट्स लगेंगे ,कितना समय लगेगा ,कितना व्याज होगा और कितना अवधि रहेगी।

Personal Loan क्यों चाहिए ।

Personal Loan जोखिम भरा लोन होता हैं इसे हर कोई नहि लेना चाहता जब तक की कोई व्यक्ति के पास अपनी बचत बाला धन हैं ।
कोई भी Personal loan को तभी लेगा जब कोई Emergency Condition हो और Saving ज़्यादा हो नहि । अमाउंट की ज़्यादा ज़रूरत हो।

See also  Indusind bank personal loan fees and charges and apply online in hindi-

ये भी पढ़े-

Personal लोन लेने के कारण

  • Marriage
  • Medical Emergency
  • Home Renovation

1.Marriage

आज के समय में कोई भी Personal Loan तभी लेता हो । जब किसी को ड्रीम शादी करनी हो अपने बच्चों की । तो आज कल महगायी इतनी ज़्यादा हो गयी हैं । की अगर किसी की शादी करनी हैं तो 5-10lakh Normally खर्च हो ही जाता हैं । और कुछ ज़्यादा Important हुआ तो 10-15lakh तक खर्च हो ही जाता हैं । और दोस्तों हम लोगों को सम्बंधियो से पैसे माँगना अच्छा नहि लगता । इससे अच्छा हम लोग personal लोन ले लेते हैं । इस तरह के लोन से अपनी मूल शादियों के सपनो को साकार करने में मदद मिलती हैं ।

2-Medical Emergency

दोस्तों आज कल Medical Emergency किसी के भी परिवार में आ सकती हैं उसके लिए ज़रूरी हैं हमें अपना हेल्थ Insurance करना ज़रूरी हैं । ये मैंने अपनी Financial Independent कैसे बने , टॉपिक में बताया भी था । वैसे तो आज के समय में सभी लोगों का Heath Insurance होता ही हैं ।लेकिन कभी कभी इतना ज़्यादा मेडिकल बिल आ जाता हैं की हेल्थ इन्शुरन्स भी कम पड़ जाता हैं । तो इसके लिए परिवार की सुरक्षा पहले हैं इसलिए हम लोगों को Personal Loan लेना पड़ता हैं ।

3-Home Renovation

दोस्तों हम सभी का सपना होता हैं एक अच्छा सा घर हो । अगर उस समय हमारी इतनी आमदनी ना हो जिससे हम अपना समनो का घर बना सके । तो इसके लिए कभी कभार Personal Loan लेना पड़ता हैं जो हमारे समनो को पूरा करता हैं ।
हम Personal Loan ले लेते हैं और आसान सी Emi में बदल लेते हैं ।

See also  Paytm personal loan review in hindi. | पेटीएम से लोन कैसे ले।

Personal Loan लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए

दोस्तों Personal Loan के Apply करते समय आपको इन बातों को नहि भूलना चाहिए कि अपनी Repayment छमता कितनी हैं।क्या अपनी पहले से कोई लोन चल रहा हैं ।उसकी कितनी Emi जाती हैं । क्या अगर आप एक और लोन लेना चाहते हैं उसकी जितनी EMI आएगी आप उस EMI को pay करने में सक्षम हैं ।
इससे आपके दूसरे बजट पर कोई फ़र्क़ तो नहि पड़ रहा हैं । तो आपको कुछ महत्यपूर्ण चीजें बताते हैं ।

1-व्याज दर 

दोस्तों व्याज दर कम होती जा रही हैं क्यों की बाज़ार में Competition ज़्यादा हैं । तो अपनो Personal लोन लेने से पहले ये जाँच लेना हैं की कहा पर कितना व्याज ज़्यादा हैं कहा पर कम हैं ।

2-Emi राशि 

अगर आप Personal लोन लेने के लिए तैयार हैं तो आपका ye जानना बहुत ज़रूरी हैं की आप हर महीने कितना Repayment कर सकते हैं ।उसी के हिसाब से आपको EMI Select करनी चाहिए।

3-अवधि 

जब आप EMI SELECT करते उसी समय TENURE सलेक्ट करना होता हैं क्यों की कार्यकाल जितना ज़्यादा होगा आपकी EMI उतनी कम होगी । और अगर आप कार्यकाल कम रखेंगे तो आपकी EMI ज़्यादा हो जाएगी।

Top 5 Bank for Personal Loan in Hindi 

 

Sbi bank

 

Sbi bank (Personal Loan)

 

  • Interest Rate-9.60%
  • Loan Amount-24000 and up to 20lakh
  • Minimum Net Monthly Income: Rs. 15,000/-
  • Tenure-6 to 72 month
  • Processing fees-1.50% or (minimum 1000Rs)

Hdfc Bank Ltd Personal Loan

HDFC bank (Personal Loan)

 

  • Interest Rate-Salaried – 10.75% to 21.30%
  • Loan Amount-50,000 up to 40 Lakh
  • Tenure-1 year to 6 year
  • Processing fees-Up to 2.50% of the loan amount subject to a minimum of ₹ 2,999/- & maximum of ₹ 25,000/- for salaried customers
See also  Paysense Personal Loan Interest Rate, Benefits in Hindi.

 

 

Axis Bank Ltd personal loan

Axis Bank Ltd 

 

  • Monthly salary-15000
  • Interest Rate-12% up to 21%
  • Loan Amount-50k up to 15lakh
  • Tenure-12month to 60 month

 

Icici Bank Ltd Personal Loan

ICICI Bank Ltd 

 

  • Monthly salary-30,000
  • Interest Rate-10.5%up to 19%
  • Loan Amount-50k up to 25Lakh
  • Tenure-12month to 72 month
  • Processing fees-2.50%

 

Kotak Mahindra Bank Ltd

Kotak Mahindra Bank Ltd 

 

  • Monthly salary-30,000
  • Interest Rate-10.75% (Fixed)
  • Loan Amount-50k up to 20Lakh
  • Tenure-12month to 60month
  • Processing fees-2.50%

 

निष्कर्ष 

दोस्तों इस लेख में मैंने आपको बताया की पर्सनल लोन क्या हैं। और बेस्ट 5 बैंक पर्सनल लोन लेने के लिये कौनसे हैं। मुझे उम्मीद हैं आपको लेख पसंद आया होगा। अगर जानकारी आपको पसंद आयी या नहि आयी उसी हिसाब से आप मेरी पोस्ट को रेटिंग दीजिए । जिससे में और कोशिश करूँगा । इसे और बेहतर बनाने की ।

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न- पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

उत्तर- पर्सनल लोन लेने के लिये आपको एचडीएफ़सी बैंक की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर आवेदन करना होगा। बैंक की तरफ़ से दस्तावेज लेने के लिये आपके पास कॉल आ जायेगा।

 

प्रश्न- पर्सनल लोन खाते में कितने दिन में मिल जाता हैं?

उत्तर– पर्सनल लोन को अप्लाई करने से खाते में आने तक 4-5 दिन का समय लगता हैं।

 

 

Rate this post
Share
Spread the love

Leave a Comment